अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते पर पहुंच चुकी है लेकिन बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू बरकरार है.
वीक डे में भी करोड़ों की कमाई
फिल्म ने 18वें दिन इंडिया में 1 करोड़ 88 लाख का कलेक्शन किया है. एक लंबे समय बाद थिएटर पर रिलीज हुई इस पहली फिल्म पर दर्शक बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. इंडिया में रोजाना करोड़ों के कलेक्शन ने मेकर्स की उम्मीद बढ़ा दी है. अगर इसी तरह फिल्म को दर्शकों का प्यार लगातार मिलता रहा, तो इंडिया में 200 करोड़ के पायदान तक पहुंच सकती है. फिलहाल 18वें दिन में पूरे देशभर में फिल्म 180.48 करोड़ का कलेक्शन किया है.
पाकिस्तान का पहला ड्रामा, जिसमें 'हीरो' हैं 6 लड़कियां, एक्टर को मिले साइड रोल
#Sooryavanshi India Box Office:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 23, 2021
Day 18 : ₹ 1.88cr pic.twitter.com/POpznFqTxc
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कलेक्शन की जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म ने सोमवार को 1 करोड़ 88 लाख का बिजनेस किया है.
TV डेब्यू करने को तैयार 'Pawri Girl' दानानीर मोबीन, 'Sinf-e-Aahan' शो से फर्स्ट लुक आया सामने
कोरोना के बाद पहली फिल्म थिएटर पर हुई थी रिलीज
बता दें अक्षय कुमार की इस एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. मेकर्स ने कोरोना के दौरान लंबे समय के इंतजार के बाद इसे थिएटर में रिलीज करने का रिस्क लिया था. कोराना काल के बाद हिट ऐंड ट्रायल की तर्ज पर रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडस्ट्री वालों को राहत दी है. जो मेकर्स अपनी फिल्मों की थिएट्रिकल रिलीज को लेकर संशय में थे अब उन्हें करेज मिला है.
एक लंबे समय बाद साथ नजर आए अक्षय-कटरीना
हालांकि सूर्यवंशी के बाद भी कुछ फिल्में थिएटर्स पर आईं लेकिन इस मेगाबजट फिल्म के सामने फीकी पड़ गई. फिल्म की बात करें, तो इसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी एक लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई. इनकी जोड़ी को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी सुपरहिट हो रहे हैं. इसमें अजय देवगन और रणवीर सिंह के कैमियो ने फैंस की खुशी को दुगुना कर दिया था.