
पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का सोशल मीडिया पर एक दूसरे के बारे में बोलना, पोस्ट पर कमेंट करना, रिएक्शन देना, हमेशा ही सुर्खियों में रहता है. विराट कोहली ने इंस्टा पर ग्राउंड से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं. जिनमें वे बिल्ली को पकड़े हुए उसे पैंपर करते हुए दिखे. विराट की इस वायरल फोटो पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी रिएक्शन आया है.
विराट की फोटो पर पत्नी अनुष्का शर्मा का कमेंट
विराट की तस्वीर पर कमेंट करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा- हैलो बिल्ली. विराट की हर पोस्ट पर फैंस को अनुष्का का रिएक्शन जानने में ज्यादा दिलचस्पी होती है. इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा- प्रैक्टिस के दौरान एक कूल कैट से हैलो. विराट कोहली को क्रिकेट ग्राउंड पर बिल्ली संग मस्ती करते देखना फैंस के लिए ट्रीट है. कम ही होता है जब विराट का मस्ती भरा फन साइड या कहे बिहाइंड द सीन जेस्चर लोगों को देखने को मिलता है.
TKSS: Salman Khan के सामने Krushna Abhishek ने छुए पत्नी कश्मीरा शाह के पैर, खूब उड़ाया मजाक

A quick hello from a cool cat at practice 😺 pic.twitter.com/0qeW9biUqo
— Virat Kohli (@imVkohli) November 23, 2021
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ एक कूल फोटो शेयर की थी. कैप्शन में लिखा था- माई रॉक. इसके साथ क्रिकेटर ने हार्ट इमोजी बनाया था. इस फोटो में दोनों ट्विनिंग करते दिखे. व्हाइट कलर के आउटफिट में विरुष्का स्टनिंग कपल लगे.
विराट और अनुष्का साथ में कपल गोल्स देते हैं. उनकी तस्वीरें फैनक्लब पर वायरल रहती हैं. विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए रोमांटिक नोट भी लिखते हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया था कि कैसे विराट ने प्रेग्नेंसी के मुश्किल फेज में उनका साथ दिया. कपल की एक बेटी है. जिसका नाम वामिका है.