कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जैसे सब कुछ रोक दिया है. लोग घर के अंदर कैद हो गए हैं. सहमें हैं. फिल्मों की शूटिंग रुक गई हैं. लोगों का धंधा ठप हो गया है. मगर कई जगहों पर अभी भी शादियां हो रही हैं. ऐसा ही एक वाकया त्रिपुरा का सामने आया है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें त्रिपुरा के डीएम एक शादी समारोह में पहुंचे हैं और वे कोविड के नियमों के खिलाफ जाने पर भड़के नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के दौरान निर्धारित समय सीमा के खत्म होने के बाद भी शादी समारोह जारी है. इसी पर वे गुस्सा जाते हैं और जैसे रिएक्ट करते हैं उस पर कई सारे लोग खेद जता रहे हैं. सोनू निगम भी इसमें शामिल हैं.
सोनू निगम को नहीं पसंद आया डीएम का तरीका
अब सिंगर सोनू निगम को भी डीएम साहब का तरीका पसंद नहीं आया है. उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि- मैं डीएम के बिहेवियर से शॉक हूं. जिस तरह से वो सभी पर चिल्ला रहा है वो सही नहीं है. एक दुल्हा-दुल्हन और उनके परिवारवालों के लिए शादी एक बहुत खास समय होता है. डीएम साहब ने खुशियों पर पानी फेर दिया. अब दोनों ही इस दिन को कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे. वो इस तरह से उनसे कैसे बात कर सकता है. इस बात को तो विनम्रता के साथ भी कहा जा सकता है. उनका व्यवहार अस्वीकार्य है.
डीएम को अपनी ताकत का दम नहीं करना चाहिए
सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा कि- मौजूदा समय बहुत खराब चल रहा है. लोग पहले से ही दर्द और डर में जी रहे हैं. ऐसे में उनका काम खुशियां फैलाने का है. उनके पास पावर दी गई है तो वे इसका इस्तेमाल लोगों की मदद को करें नाकि लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए. यहां तक कि प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी लोगों से कितनी विनम्रता से बात करते हैं.
40 साल में 150 फिल्में करने के बाद इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने दिया था लुक टेस्ट
डीएम साहेब ने मांगी माफी-
वीडियो वायरल होने के बाद हुए भारी विरोध के बीच डीएम शैलेश कुमार यादव ने माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- उनका मकसद लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का नहीं था. कुछ लोग धारा 144 का वॉयलेशन कर रहे थे. इनमें से जिन 30 लोगों को अरेस्ट किया गया था उन्हें भी अब छोड़ दिया गया है.
Covid-19 vaccine है कितनी जरूरी? करीना ने तैमूर को यूं समझाया
कोरोना से बुरा हाल-
कोरोना से देशभर में बुरा हाल हो चुका है. अस्पताल भरे हैं और मरीजों का सही तरह से इलाज नहीं हो पा रहा है. कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने अब सख्ती भी बढ़ा दी है और कई जगहों पर लॉकडाउन बढ़ गया है. बॉलीवुड की बात करें तो कई सारे स्टार्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में एक्टर रणधीर कपूर को भी कोरोना हो गया है.