scorecardresearch
 

Sonakshi Sinha ने थॉर फेम Chris Hemswroth संग शेयर किया स्क्रीन, एक्ट्रेस की इस हॉबी पर बोले 'Wow'

इस रैप‍िड फायर राउंड में होस्ट ने दोनों सेलेब्स से और भी कई सवाल पूछे. फेवरेट को-स्टार के सवाल पर सोनाक्षी और क्रिस, दोनों की बोलती बंद हो गई थी. उनका कहना था कि अगर वे इस सवाल का जवाब देते हैं तो किसी को बुरा लग सकता है. हालांकि ना ना करते हुए आख‍िर में जवाब आता है.

Advertisement
X
सोनाक्षी सिन्हा-क्रिस हेम्सवर्थ
सोनाक्षी सिन्हा-क्रिस हेम्सवर्थ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक फ्रेम में सोनाक्षी-क्रिस हेम्सवर्थ
  • एक्ट्रेस की इस हॉबी पर कहा Wow
  • जानें कौन है सोनाक्षी का फेवरेट को-स्टार

थॉर फेम हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के दीवाने पूरी दुन‍िया में हैं. भारत में भी लोग क्रिस की फिटनेस, उनकी एक्ट‍िंग और उनके लुक्स पर कायल हैं. लेक‍िन लगता है क्रिस, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से काफी इंप्रेस्ड हैं. ये सच है, उन्होंने एक ग्लोबल वेलनेस ब्रांड के लिए एक चैट शो में सोनाक्षी सिन्हा के साथ हिस्सा लिया था. इस बातचीत में सोनाक्षी ने पिछले साल बनाई अपनी हॉबी का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने जिस आदत का नाम लिया वह सुन क्रिस हेम्सवर्थ ब‍िना कॉम्प्लीमेंट किए रुक नहीं पाए.

बातचीत के दौरान होस्ट ने सोनाक्षी और क्रिस से सवाल किए कि उन्होंने पिछले साल अपने लिए कौन सी हॉबी बनाई. इसपर सोनाक्षी ने बताया- 'एंब्रॉयडरी'. कला को लेकर सोनाक्षी की यह हॉबी सुन क्रिस प्रभाव‍ित हुए. उनके मुंह से तुरंत निकला 'Wow'. उनका यह रिएक्शन सोनाक्षी के लिए किसी कॉम्प्लीमेंट से कम नहीं है. वहीं क्रिस ने अपनी हॉबी में स्कूबा डाइव‍िंग का नाम लिया. 

Delhi-Mumbai में सर्दी से बुरा हाल, वायरल हुआ Disha-Amitabh का ये मजेदार मीम

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

कौन है सोनाक्षी का फेवरेट को-स्टार? 

इस रैप‍िड फायर राउंड में होस्ट ने दोनों सेलेब्स से और भी कई सवाल पूछे. फेवरेट को-स्टार के सवाल पर सोनाक्षी और क्रिस, दोनों की बोलती बंद हो गई थी. उनका कहना था कि अगर वे इस सवाल का जवाब देते हैं तो किसी को बुरा लग सकता है. हालांकि ना ना करते हुए आख‍िर में जवाब आता है. सोनाक्षी अक्षय कुमार का नाम लेती हैं और क्र‍िस हेम्सवर्थ ने Cate Blnchett को फेवरेट को-स्टार बताया. फेवरेट वेकेशन डेस्ट‍िनेशन पर सोनाक्षी ने मालदीव का तो क्रिस ने कोस्टार‍िका का नाम लिया. 

Advertisement

अंगूठी से काले धागे तक, जानें क्या है आपके सुपरस्टार्स का लकी चार्म

कैसा था भारत में क्रिस हेम्सवर्थ का अनुभव? 

क्रिस अपनी फिल्म एक्सट्रैक्शन की शूट‍िंग के वक्त भारत आए थे. इस चैट शो के दौरान क्रिस हेम्सवर्थ ने भारत में अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा 'मुझे भारत का खाना और लोग दोनों पसंद हैं. भारत में बड़ा ही वार्म और वेलकमिंग माहौल होता है. हजारों लोग उनकी शूट‍िंग देखने के लिए खड़े होते हैं और उन्हें चियर करते हैं. ऐसा लगता है मानो हम किसी स्टेज पर खड़े हैं. ये बहुत ही यूनीक स्पेशल एक्सपीर‍ियंस है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.'  

 

Advertisement
Advertisement