scorecardresearch
 

Sitaare Zameen Par Box Office Day 9: थिएटर्स में कायम है आमिर खान की फिल्म का जादू, 100 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स में अच्छी फिल्मों से मिलने वाले कॉम्पिटीशन के बावजूद दमदार कमाई कर रही है. उनकी फिल्म ऑडियंस ढूंढने में कामयाब रही है. दूसरे वीकेंड में फिल्म 100 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भी कर चुकी है.

Advertisement
X
'सितारे जमीन पर' ने कमाए 100 करोड़
'सितारे जमीन पर' ने कमाए 100 करोड़

वो कहते हैं ना कि अगर किसी फिल्म की कहानी अच्छी और सच्ची हो, तो उसे ऑडियंस तक पहुंचने में देरी नहीं लगती है. कुछ ऐसा ही सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ हुआ है. फिल्म की कहानी सभी के दिलों को छूने में कामयाब हुई. जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी नजर आ रहा है. आमिर बड़े पर्दे पर शानदार वापसी करने में कामयाब हो रहे हैं.

दूसरे वीकेंड में भी कायम है आमिर खान का जादू

'सितारे जमीन पर' फिल्म पिछले हफ्ते 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग की थी. फिल्म की कमाई में शनिवार और रविवार एक बड़ा उछाल देखने मिला था. इसके बाद फिल्म ने मंडे टेस्ट भी फुल नंबर्स से पास किया. आमिर की फिल्म ने शुक्रवार तक अच्छी कमाई कर डाली थी. मगर काजोल की फिल्म 'मां', पैन इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' और हॉलीवुड फिल्म 'एफ 1' की रिलीज के बाद ऐसा माना जाने लगा कि फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी.

लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. 'सितारे जमीन पर' ने अपने दूसरे वीकेंड में भी दमदार कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार 12.6 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई में अभी तक का सबसे बड़ा जंप भी देखने मिला. शुक्रवार के मुकाबले, शनिवार को करीब 89% का इजाफा देखने मिला. आमिर की फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में 108.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भी कर डाला है.

Advertisement

अच्छी कहानी और एक्टिंग से आमिर की फिल्म को हुआ फायदा

आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को हर तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स ही मिला है. फिल्म को एक अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का भरपूर फायदा मिला है. इस फिल्म की कहानी बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों की है जो अपनी मस्त-मौला लाइफ से आमिर खान के किरदार की जिंदगी बदल देते हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी शामिल हैं जिनका काम सभी को पंसद आया है. बता दें कि आमिर की फिल्म एक स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' का रीमेक है जिसे आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement