सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों बॉलीवुड के सबसे लवेबल कपल में से एक माने जा रहे हैं. जब से दोनों ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर अपने रिश्ते में होने की बात को कबूल किया है, फैंस के बीच उनकी शादी की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं. हाल ही में खबर आई थी कि कपल अगले साल अप्रेल में शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की बात इतनी फैली कि इसे क्लियर करने के लिए खुद सिद्धार्थ को सामने आना पड़ा. देखें सिद्धार्थ क्या बोले...
शादी की अफवाहों पर बोले सिद्धार्थ
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की अफवाह लगातार आ रही है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती वो बोले- नहीं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर मैं आज से दस साल बाद देखूं तो ऐसा कुछ है नहीं इसमें जिससे मुझे कोई परेशानी हो. सिद्धार्थ ने आगे कहा- अगर मेरी शादी हुई तो मुझे लगता है कि ये बहुत मुश्किल होगा कि मैं इसे सीक्रेट रख पाउं. ये कहीं ना कहीं से बाहर निकल ही आएगा.
ज्यादा एक्सपोजर से होने वाली परेशानी पर सिद्धार्थ ने कहा मुझे बिना परमिशन के क्लिक करने पर परेशानी होती है. ये ही एक चीज है, जो मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत देती है. जब आप चल रहे हों और अचानक से कई सारे कैमरा आ जाए और लाइट्स आपके फेस पर पड़ने लगे तो इससे ज्यादा बुरा मुझे नहीं लगता. आप उस फुटेज में कोशिश करते हैं कि ऐसा कोई कमजोर पल मिले जिससे आप उस पर्सन की खिल्ली उड़ा सकें. इससे ज्यादा किसी की लाइफ में इंटरफेयलर करने वाला मोमेंट और कोई नहीं होगा.
पैपराजी ने किया परेशान
सिद्धार्थ ने आगे कहा- आप मेरा नाम लें, मुझे पोज करने के लिए कहें. ये ठीक है. लेकिन मेरी समझ के बाहर है ये बात जब कोई जासूस बन जाए. इसके अलावा तो जो रिएक्शन लोगों से या मीडिया से आते हैं वो तो सालों से चले आ रहे हैं. हम सब उसके आदि हो चुके हैं. मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं. लेकिन मुझे कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है, जब मैं शादी करूंगा तो सबको पता चलेगा.
एक्टर की थैंक गॉड 25 अक्टूबर को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, रकुल प्रीत भी होंगे. फिल्म चित्रगुप्त और आम इंसानों के बीच कर्मों के हिसाब की स्टोरीलाइन पर बनाई गई है.