
Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के चर्चे लंबे समय से हो रहा हैं. फैंस को कपल को एक होते देखने की बेसब्री थी और ये अब कुछ ही दिनों में होने जा रहा है. लगातार सिद्धार्थ और कियारा की शादी की खबरें सामने आ रही हैं. पहले बताया गया था कि कपल राजस्थान के एक रॉयल पैलेस में ब्याह रचाने वाले हैं. अब इस शादी से जुड़ी नई डिटेल्स सामने आई हैं.
6 फरवरी को होगी शादी
जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी करेंगे. दोनों की शादी 6 फरवरी को होने जा रही है. इससे पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी होंगी. 4 और 5 फरवरी को शादी से जुड़ी रस्में होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. होटल में सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाने वाला है. पैलेस के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
राजस्थान पहुंचीं मेहंदी आर्टिस्ट
लगता है कि सिद्धार्थ और कियार की मेहंदी सेरेमनी में फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा उन्हें मेहंदी लगाएंगी. वीणा राजस्थान पहुंच गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें डाली है. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीणा ही दुल्हन कियारा को मेहंदी लगाएंगी. इससे पहले भी वीणा कई बड़े स्टार्स को मेहंदी लगा चुकी हैं.

अमजेन को बेचे गए वीडियो राइट्स?
इस बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक फोटो भी शेयर किया है. ये तस्वीर दोनों की फिल्म 'शेरशाह' की है. माना जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की वीडियो के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉ बेच दिए हैं. हालांकि मिली जानकारी की मानें तो इस अफवाह में कोई सच नहीं है.
एक सूत्र ने इस बारे में बताया, 'सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की फिल्म के राइट्स अमेजन को नहीं बेचे हैं. ये सिर्फ शेरशाह कपल की तारीफ में पोस्ट था और कुछ भी नहीं.'
शादी में आएंगे ये स्टार्स
शादी में आने वाले मेहमानों की बात करें तो कपल ने इंडस्ट्री से कुछ ही लोगों को बुलाया है. इस लिस्ट में शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन और अश्विनी यरदी शामिल हैं. इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर में शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन करने वाला है.
इनपुट: निराली कनबर