एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के एक्टिंग टैलेंट को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने लाजवाब अभिनय से करोड़ों लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इसी बीच उन्होंने एक पोर्टल संग बातचीत में फिल्म के टाइटल निकम्मा से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया है. आइए जानें आखिर शिल्पा और निकम्मा का ऐसा क्या कनेक्शन है.
शिल्पा ने ETimes को दिए इंटरव्यू में फिल्मी करियर से पहले के कुछ किस्से शेयर किए. एक्ट्रेस ने बताया कि एक समय था जब उनके पेरेंट्स उन्हें निकम्मा कहकर बुलाया करते थे. इसके पीछे की वजह बताते हुए शिल्पा कहती हैं 'ये तब की बात है जब एसएससी परीक्षा से पहले मेरी Prelims रिपोर्ट आई थी. मैंने मात्र 48 परसेंट स्कोर किया था जो कि शर्म की बात थी.'
श्रद्धा कपूर के भाई Siddhanth Kapoor को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार
स्पोर्ट्स में था शिल्पा का इंटरेस्ट
अपने कम मार्क्स पर शर्मिंदगी के साथ ही शिल्पा ने बताया कि वे वालीबॉल में अपने टैलेंट को आगे बढ़ाना चाहती थीं और इस खेल में वे एक शानदार खिलाड़ी थीं. बेटी के स्पोर्ट्स टैलेंट को जानते हुए भी उनकी मां शिल्पा के प्रीलिम्स रिपोर्ट से नाखुश थीं. हालांकि शिल्पा ने अच्छे स्कोर के लिए जमकर पढ़ाई की थी. यही वो वक्त था जब शिल्पा को उनकी मां निकम्मी कहती थीं. वैसे आज एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया है कि वो 'निकम्मा' नहीं हैं.
हंगामा 2 नहीं निकम्मा होता शिल्पा का कमबैक प्रोजेक्ट
एक्ट्रेस ने निकम्मा फिल्म में अपने काम करने के अनुभव भी बताए. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को साफ-सुथरी हैप्पी फिल्म बताया है. दिलचस्प बात ये है कि निकम्मा फिल्म शिल्पा की बॉलीवुड कमबैक फिल्म थी. लेकिन इस मूवी से पहले हंगामा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई. ऐसे में हंगामा 2 शिल्पा की कमबैक मूवी बन गई. शिल्पा डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स का भी हिस्सा हैं. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय भी शिल्पा के साथ काम कर रहे हैं.
निकम्मा की बात करें तो यह फिल्म डायरेक्टर शब्बीर खान के निर्देशन में बनी है. निकम्मा में शिल्पा के अलावा अभिमन्यु दसानी, शर्ली सेतिया लीड रोल में हैं. यह तेलुगू मूवी MCA-Middle Class Abbayi की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म 17 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है.