scorecardresearch
 

Shibani Dandekar ने किया सास Shabana Azmi को चीयर, हॉलीवुड सीरीज की तारीफ में कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी अपनी हॉलीवुड सीरीज के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इस सीरीज का नाम हेलो है और इसमें शबाना जबरदस्त अंदाज में नजर आने वाली हैं. मेगा हिट वीडियो गेम हेलो पर आधारित इस शो से शबाना आजमी का लुक सामने आ गया है. फैंस के साथ-साथ शबाना की बहू शिबानी दांडेकर भी उनके इस शो को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. ऐसे में शिबानी अपनी सास शबाना को जमकर सपोर्ट कर रही हैं.

Advertisement
X
शिबानी दांडेकर, शबाना आजमी
शिबानी दांडेकर, शबाना आजमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉलीवुड सीरीज में दिखेंगी शबाना
  • एक्साइटेड हैं शिबानी
  • सास को कर रहीं सपोर्ट

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) जल्द ही एक हॉलीवुड सीरीज में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज को लेकर शबाना बेहद उत्साहित हैं. शबाना आजमी एक लाइव एक्शन सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम हेलो (Halo) है. इसे हॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) ने प्रोड्यूस किया है. अब शबाना ने सीरीज से अपना लुक शेयर किया है. ऐसे में उनकी बहू शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने उन्हें सपोर्ट किया है. 

हॉलीवुड सीरीज में नजर आएंगी शबाना

शबाना आजमी के साथ इस सीरीज में हॉलीवुड एक्टर्स Natascha McElhone, Bokeem Woodbine, Bentley Kalu, Natasha Culzac और Kate Kennedy काम कर रहे हैं. ये सीरीज मेगा हिट वीडियो गेम हेलो (Halo Video Game) का अडैप्शन है. शबाना ने इस शो से अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा, 'हेलो में Admiral Parangosky के रोल में. मेरी पहली कलर ब्लाइंड कास्टिंग. 24 मार्च को रिलीज हो रहा है शो.'

Shibani Dandekar Pregnancy Rumours: टकीला की वजह से उड़ी शिबानी के प्रेग्नेंट होने की अफवाह, ऐसा क्यों हुआ?

शिबानी बनीं सास की चीयरलीडर

शिबानी दांडेकर ने सास शबाना के इस पोस्ट पर कमेंट किया, 'जबरदस्त. मैं इस शो का इंतजार नहीं कर सकती.' वहीं शिबानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस सीरीज के लुक को भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'यह अतुल्य है. शबाना आजमी आपको हेलो सीरीज में देखने का इंतजार मैं नहीं कर सकती. ये शो 24 मार्च को रिलीज हो रहा है. सुपर एक्साइटेड, सुपर प्राउड.'

Advertisement
शिबानी दांडेकर की इंस्टा स्टोरी

Shibani Dandekar ने हाथ में गुदवाई शादी की डेट, टैटू फ्लॉन्ट करते शेयर की गॉर्जियस फोटोज

शबाना आजमी के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शबाना के साथ जया बच्चन और धर्मेंद्र होंगे. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल निभा रहे हैं. करण जौहर इसके डायरेक्टर हैं. शिबानी दांडेकर की बात करें तो उन्होंने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) से 19 फरवरी को शादी की थी. दोनों साल 2018 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस शादी में फरहान और शिबानी (Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding) के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement