scorecardresearch
 

शहनाज गिल ने शेयर की दिलजीत दोसांझ संग तस्वीरें, फ्लॉन्ट कर रहीं 'बेबी बम्प'

दिलजीत द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को शहनाज ने भी साझा किया है. शहनाज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- एक्साइटेड?? जबकि दिलजीत ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- इस दशहरे 15th October 2021 को आ रहे हैं.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ

एक्टर दिलजीत दोसांझ और बिग बॉस फेम पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही फिल्म हौसला रख में साथ नजर आएंगे. फिल्म को लेकर दोनों के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं और हाल ही में दिलजीत ने फिल्म से अपनी कुछ और ताजा तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दिलजीत और शहनाज साथ में खड़े नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी बहुत क्यूट लग रही है.

दिलजीत द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को शहनाज ने भी साझा किया है. शहनाज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- एक्साइटेड?? जबकि दिलजीत ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- इस दशहरे 15th October 2021 को आ रहे हैं. तस्वीरों में एक और खास बात ये है कि शहनाज अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई पड़ रही हैं.

फ्लोरल आउटफिट में शहनाज खुले बालों के साथ बहुत क्यूट लग रही हैं. दिलजीत दोसांझ के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट सूट पहना हुआ है और यलो टीशर्ट के साथ रेड टरबन पहन रखी है. फैन्स ने इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया है. कुछ ही घंटों में इन तस्वीरों को लाखों की तादाद में लाइक्स और शेयर मिल गए हैं.

कॉमेंट बॉक्स में जमकर मिलीं तारीफें

Advertisement

तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा- अब और इंतजार नहीं हो पा रहा. जबकि एक अन्य यूजर ने तारीफ करते हुए कमेंट किया- कमाल हो गया... गजब है... मेरे दोनों ही फेवरेट अब एक साथ नजर आने जा रहे हैं. बता दें कि दिलजीत और शहनाज दोनों ही पंजाबी सिनेमा में लंबे समय से काम कर रहे हैं. हालांकि अब दिलजीत को हिंदी सिनेमा में भी फिल्में मिलने लगी हैं.

 

Advertisement
Advertisement