scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

लिव इन में साथ रहने के बाद अलग हुए थे ये बॉलीवुड कपल्स

अध्ययन सुमन, मायरा मिश्रा
  • 1/8

बॉलीवुड के रोज रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं. इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स हों या आम इंसान, किसी के लिए भी रिश्ते में रहना और उसे बिना इश्यू के निभा पाना मुश्किल ही होता है. जब परेशानियां बड़ी बन जाती हैं, तब हर कोई इनका सामना नहीं कर पाया और यही रिश्ते को खत्म करने का कारण बनता है.

बॉलीवुड में ऐसे कई कपल रहे हैं, जिनका रिश्ता फैंस के लिए गोल्स हुआ करता था, जिन्होंने एक कदम आगे बढ़कर साथ लिव-इन में रहना शुरू किया. हालांकि दुर्भाग्यवश उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और वह अलग हो गए. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही कपल्स के बारे में:

रणबीर कपूर, कटरीना कैफ
  • 2/8

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ - इन दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते थे. दोनों इबिजा में साथ छुट्टी बिताते देखे गए थे, जिसके बाद इनके रिश्ते का खुलासा हुआ था. रणबीर और कटरीना का रिश्ता शुरू से ही खबरों में रहा था और दीपिका पादुकोण ने इस रिश्ते को अपने और रणबीर के ब्रेकअप का कारण भी बताया था.

दोनों अपने वेकेशन के बाद लिव इन में रहने लगे थे और माना जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे. हालांकि अचानक ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और सभी को हैरान छोड़ दिया था. दोनों अलग क्यों हुए थे ये किसी को नहीं पता. अब दोनों अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं और दुश्मन बनने के बाद दोबारा दोस्त बन गए हैं. 

जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु
  • 3/8

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु - जॉन और बिपाशा के रिश्ते को फैंस कपल गोल्स मानते थे. ये दोनों उन कुछ कपल्स में से एक थे, जिन्होंने खुद सामने आकर बताया था कि दोनों साथ में रह रहे हैं. दोनों अपने रिश्ते के बारे में हमेशा खुलकर बात करते थे और पब्लिक में दोनों का रोमांस भी काफी हद तक देखने को मिलता था. 

9 सालों तक साथ रहने बाद दोनों अलग हो गए थे, जिससे सभी को बड़ा झटका लगा था. दोनों का रिश्ता अच्छे टर्म्स पर खत्म नहीं हुआ था और दोनों ने एक दूसरे के बारे में बुरी बातें भी कही थीं. हालांकि अब जॉन और बिपाशा दोनों ही अपने-अपने पार्टनर्स संग खुशी से रह रहे हैं. 

Advertisement
अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत
  • 4/8

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत - अंकिता और सुशांत लगभग 6 सालों तक रिश्ते में रहे थे. सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट्स पर दोनों को प्यार हुआ और उसके कुछ समय बाद दोनों लिव में रहने लगे थे. लेकिन समय के साथ सुशांत और अंकिता के रिश्ते में दिक्कतें भी आईं, जिसकी वजह से दोनों अलग गए थे. 

अभय देओल, प्रीती देसाई
  • 5/8

अभय देओल और प्रीती देसाई - अभय देओल, बॉलीवुड के फेमस देओल परिवार से आते हैं लेकिन उनका लाइफस्टाइल अपने परिवार के अन्य लोगों से अलग रहा है. अपने परिवार में एक अभय ही हैं, जिन्होंने लिव इन में रहने जैसा बड़ा कदम उठाया है. दुर्भाग्यवश दोनों चार सालों तक साथ रहने के बाद अलग हो गए थे. 

लारा दत्ता, केली दोरजी
  • 6/8

लारा दत्ता और केली दोरजी - ये दोनों अपने मॉडलिंग के दिनों से साथ थे और लगभग 8 सालों तक साथ रहे थे. हालांकि दोनों का रिश्ता इतने समय साथ रहने के बावजूद खत्म हो गया था. इसके बाद लारा दत्ता की जिंदगी में महेश भूपति आए और अब वह उनके साथ खुश हैं. 

विक्रम भट्ट और अमीषा पटेल
  • 7/8

विक्रम भट्ट और अमीषा पटेल - विक्रम और अमीषा का अफेयर ज्यादा लम्बा नहीं चला था. अपने इस छोटे रिश्ते में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था, जो बाद में बेकार साबित हुआ. क्योंकि दोनों कुछ ही समय में अलग हो गए.

अध्ययन और मायरा
  • 8/8

अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा - अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मायरा मिश्रा ने खुलासा किया है कि वह अध्ययन सुमन से नवंबर 2020 में अलग हो गई थीं. दोनों ने 2020 के लॉकडाउन में अपने रिश्ते का खुलासा किया था और बताया था कि वह साथ रह रहे हैं. हालांकि दो साल बाद यह रिश्ता अब खत्म हो गया है.

मायरा मिश्रा ने अध्ययन सुमन से अलग होने के बारे में कहा, ''मैं इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी और मैंने सोचा था कि यही रिश्ता अब मेरा सबकुछ होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारे बीच बात नहीं बन पाई. मैं एक अलग इंसान के साथ प्यार में पड़ी थी. जब मैंने उनके साथ रहना शुरू किया तो मुझे समझ आया कि जो मैंने सोचा था वो उससे बहुत अलग इंसान हैं.'' 

 
Advertisement
Advertisement