scorecardresearch
 

Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan करने जा रही हैं अपनी पहली फिल्म, जानिए हिंट

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. और अब उनकी प्रिंसेस यानी कि सुहाना खान भी अपना करियर बॉलीवुड के नाम करने जा रही हैं. जी हां सुहाना खान को जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है. ऐसे में फैंस कायस लगा रहे हैं कि सुहाना जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान करने जा रही हैं अपनी पहली फिल्म, देखिए हिंट
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान करने जा रही हैं अपनी पहली फिल्म, देखिए हिंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुहाना खान बनेंगी एक्ट्रेस
  • सुहाना का जल्द होगा बॉलीवुड डेब्यू
  • जोया अख्तर के घर के बाहर दिखीं सुहाना

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अब बॉलीवुड एक्ट्रेस होने जा रही हैं. हालांकि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. इंस्टाग्राम पर सुहाना खान के भी कई फैन क्लब बने हुए हैं. इसी बीच जब शाहरुख खान ने बताया कि सुहाना एक एक्टर बनाना चाहती हैं. तब से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. अब फैंस को सुहाना को एक्टिंग करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है.

डायरेक्टर के घर के बाहर नजर आईं सुहाना

सुहाना खान को हाल ही में डायरेक्टर जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर देखा गया. फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह जोया की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं. सफेद रंग का टैंक टॉप और पैंट पहने खूबसूरत नजर आ रहीं सुहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

25 Years Of Judwaa: Salman Khan को इंस्पिरेशन मानते हैं अनु मलिक, दिया हिट गानों का क्रेडिट

सुहाना खान

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

बेस्ट फ्रैंड खुशी कपूर के साथ कर सकती हैं फिल्म 

खबरों के मुताबिक, सुहाना अपनी पहली फिल्म में बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. पिछले साल, जोया ने बताया था कि वह नेटफ्लिक्स के लिए आर्चीज कॉमिक्स का निर्देशन करेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा आर्ची एंड द क्रू आने वाले हैं. "द आर्चीज" मेरे द्वारा निर्देशित आने वाला संगीत नाटक है. ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है.

Advertisement

एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, बेटे को विदा करते हुए भावुक हुईं एक्ट्रेस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

एक्टिंग को लेकर यह कहती हैं सुहाना

एक इंटरव्यू के दौरान सुहाना ने बताया कि उन्हें एक्टिंग को लेकर क्या पसंद है. उन्होंने कहा एक्टिंग में सबसे अच्छी चीज यह है कि उन्हें खुद जैसा नहीं बनना होगा. वे पूरी तरह से अलग होने वाली हैं.

 

Advertisement
Advertisement