scorecardresearch
 

Mira Rajput ने लॉन्च किया अपना Youtube चैनल, Shahid Kapoor बोले- तुम पर दोबारा क्रश हो रहा

इंस्टाग्राम पर मीरा के हर पोस्ट को फैंस खूब प्यार देते हैं. मीरा के पोस्ट सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. लेकिन अब मीरा ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. अब मीरा के फैंस अपनी फेवरेट स्टार संग इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कनेक्टेड रह सकेंगे, क्योंकि मीरा ने अब अपनी सोशल रीच बढ़ाते हुए अपने यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की है. 

Advertisement
X
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीरा राजपूत ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल
  • शाहिद कपूर ने मीरा पर बरसाया प्यार

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीरा की पॉपुलैरिटी किसी डिजिटल सेंसेशन से कम नहीं है. मीरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस संग एक्टिवली कनेक्टेड रहती हैं. अपने पर्सनल हैप्पी फैमिली मोमेंट्स शेयर करने से लेकर अपनी स्कीन केयर रूटीन तक, मीरा फैंस संग हर चीज शेयर करती हैं. 

मीरा राजपूत ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

इंस्टाग्राम पर मीरा के हर पोस्ट को फैंस खूब प्यार देते हैं. मीरा के पोस्ट सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. लेकिन अब मीरा ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. अब मीरा के फैंस अपनी फेवरेट स्टार संग इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कनेक्टेड रह सकेंगे, क्योंकि मीरा ने अब अपनी सोशल रीच बढ़ाते हुए अपने यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की है. 


शादी से पहले जश्न में डूबीं Ankita Lokhande, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में Vicky Jain संग जमकर किया डांस 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की वेडिंग गेस्ट लिस्ट का खुलासा, इन स्टार्स को न्योता, Salman Khan पर सस्पेंस 

मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनका यूट्यूब चैनल अब लाइव है. मीरा ने अपने पहले 2 मिनट के वीडियो में अपना इंट्रोडक्शन दिया है और अपने बारे में कुछ जानकारी भी साझा की है.

Advertisement

शाहिद को आया मीरा पर प्यार
मीरा की इस नई शुरुआत से शाहिद कपूर काफी खुश हैं. शाहिद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीरा की रील वीडियो शेयर की है और साथ में कैप्शन लिखा- मेरा प्यार....मुझे आप पर दोबारा क्रश हो रहा है. 

शाहिद कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी

मीरा और शाहिद बॉलीवुड के मोस्ट परफेक्ट कपल में शुमार हैं. दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार फैंस को खूब पसंद आता है. मीरा और शाहिद अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. मीरा की नई शुरुआत से शाहिद काफी इंप्रेस हैं. 

Advertisement
Advertisement