
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीरा की पॉपुलैरिटी किसी डिजिटल सेंसेशन से कम नहीं है. मीरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस संग एक्टिवली कनेक्टेड रहती हैं. अपने पर्सनल हैप्पी फैमिली मोमेंट्स शेयर करने से लेकर अपनी स्कीन केयर रूटीन तक, मीरा फैंस संग हर चीज शेयर करती हैं.
मीरा राजपूत ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल
इंस्टाग्राम पर मीरा के हर पोस्ट को फैंस खूब प्यार देते हैं. मीरा के पोस्ट सामने आते ही वायरल हो जाते हैं. लेकिन अब मीरा ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है. अब मीरा के फैंस अपनी फेवरेट स्टार संग इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कनेक्टेड रह सकेंगे, क्योंकि मीरा ने अब अपनी सोशल रीच बढ़ाते हुए अपने यूट्यूब चैनल लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की है.
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने बताया है कि उनका यूट्यूब चैनल अब लाइव है. मीरा ने अपने पहले 2 मिनट के वीडियो में अपना इंट्रोडक्शन दिया है और अपने बारे में कुछ जानकारी भी साझा की है.
शाहिद को आया मीरा पर प्यार
मीरा की इस नई शुरुआत से शाहिद कपूर काफी खुश हैं. शाहिद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीरा की रील वीडियो शेयर की है और साथ में कैप्शन लिखा- मेरा प्यार....मुझे आप पर दोबारा क्रश हो रहा है.

मीरा और शाहिद बॉलीवुड के मोस्ट परफेक्ट कपल में शुमार हैं. दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार फैंस को खूब पसंद आता है. मीरा और शाहिद अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. मीरा की नई शुरुआत से शाहिद काफी इंप्रेस हैं.