शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत इन दिनों मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों अपनी छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. अब मीरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बिंदास तरीके से समंदर में तैररही हैं. मीरा ने मजेंटा कलर की बिकिनी पहनी है. उनके इस वीडियो को यूजर्स पसंद कर रहे हैं.
मीरा ने लगाई समंदर में डुबकी
इस वीडियो को कैप्शन में मीरा राजपूत ने लिखा, ‘विटामिन सी की खुराक चाहिए तो मेरे साथ डुबकी लगाओ.’ इससे पहले भी मीरा समुद्र के किनारे सफेद बिकिनी पहने पोज देती नजर आई थीं. अगर मीरा स्विमिंग का मजा ले रही हैं तो वहीं शाहिद कपूर अपने डांस मूव्स दिखाने में बिजी हैं.
व्हाइट बिकिनी बॉटम में Mira Rajput ने शेयर की फोटो, मालदीव में यूं कर रहीं एन्जॉय
शाहिद ने की मून वॉक
शाहिद कपूर ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को उनके होटल रूम के अंदर से बनाया गया है. वीडियो में शाहिद को समंदर किनारे मून वॉक करते देखा जा सकता है. शाहिद ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'एक और दिन में मून वॉक करते हुए जा रहा हूं.' शाहिद के इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत काफी मजेदार कपल हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार तो करते ही हैं, साथ ही एक दूसरे की टांग भी खींचते रहते हैं. दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी. 2016 में दोनों ने अपनी बेटी मिशा का स्वागत किया. इसके कुछ समय बाद उनके घर बेटे ज़ैन का जन्म हुआ था.