कोरोना काल में जीना किसी के लिए भी आसान नहीं है. खासकर जिन लोगों ने अपनों को खोया है वे कोरोना काल में टूट कर बिखर गए. कई सारे सेलेब्स का निधन हुआ तो कई सेलेब्स ने अपने सगे-संबंधियों को खोया. हाल ही में टीवी के पॉपुलर एक्टर शहीर शेख के पिता का निधन हो गया. कोविड-19 संक्रमित होने के बाद से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था. मगर 20 जनवरी, 2022 को उनका निधन हो गया. पिता के निधन के बाद से शहीर काफी दुखी हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. हाल ही में शहीर ने पिता की फोटोज शेयर की हैं और इमोशनल नोट भी लिखा है.
शहीर को आ रही पिता की याद
शहीर ने लिखा- धैर्य, दरियादिली और इंसानियत में महानता होती है, ईमानदारी में एक सुकून होता है और उदारता में खुशी होती है. अगर इस दुनिया में शानदार इंसानों की कोई गाइड होती तो वो मेरे पिता थे. उन्हें खो देना, उन्हें खुद से दूर जाते देखना मेरे जीवन के सबसे दुखद क्षण थे. उन्होंने मेरे दिल में और मेरे जीवन में एक सूनापन छोड़ दिया है.
मगर उससे पहले उन्होंने मेरा जीवन को सही मायनों और उद्देश्य से भर दिया. उन्होंने मेरे जीवन को प्यार और सहानभूति से कुछ इस तरह से भर दिया है कि उसमें अब नफरत के लिए जगह ही नहीं है. मैं उनके जीवन की महानता को देखकर धन्य हो गया हूं. मैं इस बात का साक्षी रहा हूं कि उन्होंने दुनिया को कितना प्यार दिया और दुनिया ने उन्हें कितना सम्मान दिया. हम और आप कभी अलविदा नहीं कह सकते पापा. आप मुझमें कभी जिंदा हैं. मुझे अपने बेटे के रूप में स्वीकारने के लिए शुक्रिया. ये मेरे लिए बड़े गर्व की बात है. #loveYouPapa
Sara Ali Khan ने नर्मदा किनारे बिताया समय, शरारा पहने नो-मेकअप लुक में आईं नजर
पवित्र रिश्ता 2 की कर रहे शूटिंग
बता दें कि शहीर के दोस्त अली गोनी ने फैंस संग ये दुखद खबर शेयर की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो शहीर शेख मौजूदा समय में पवित्र रिश्ता 2.0 की शूटिंग में बिजी हैं. एक्टर इससे पहले ये रिश्तें हैं प्यार के और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी नामक सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं. एक्टर की ऑडियंस में अच्छी पकड़ है और अपनी हैंडसम पर्सनालिटी की वजह से वे फैंस के चहेते भी हैं.