
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बात ही अलग है. शाहरुख खान सिर्फ फिल्मों के ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ के भी बादशाह हैं. शाहरुख ने बीते दिन मक्का पहुंचकर उमराह किया. किंग खान को उमराह करते हुए देखकर उनके सभी फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया. एक्टर की तस्वीरें अब तक वायरल हैं.
लेकिन शाहरुख खान पहले ऐसे स्टार नहीं हैं, जिन्होंने मक्का जाकर उमराह किया है. शाहरुख से पहले कई दूसरे सेलेब्स भी अपनी शोबिज की दुनिया से टाइम निकालकर मक्का जाकर उमराह और हज कर चुके हैं. आइए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं.
शाहरुख खान
सबसे पहले बात शाहरुख खान की ही कर लेते हैं. दरअसल, शाहरुख ने हाल ही में सऊदी अरब में अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग कंप्लीट की. शूटिंग पूरी करते ही शाहरुख मक्का शरीफ में उमराह करने पहुंच गए. सफेद चादर ओढे़ शाहरुख की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, तो देखते ही देखते वायरल हो गईं. मक्का में शाहरुख को देखकर सिर्फ इंडियन्स ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी भी उनके मुरीद हो गए.
Bollywood Actor Shah Rukh Khan @iamsrk performed Umrah in #Mecca today.
— سُعود حافظ | Saud Hafiz (@saudrehman27) December 1, 2022
May Allah swt accept his umrah, Ameen. #ShahRukhKhan@SRKUniverse pic.twitter.com/vPTKUSwKE6
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी मक्का जा चुके हैं. कुछ साल पहले आमिर खान अपनी मां जीनत हुसैन के साथ हज करने मक्का-मदीना पहुंचे थे. हज के लिए जाते हुए आमिर की तस्वीरें एयरपोर्ट से खूब वायरल हुई थीं. आमिर भी सफेद चादर ओढे़ दिखे थे.

अली फजल
एक्टर अली फजल ने भी कुछ समय पहले मक्का-मदीना की यात्रा की थी. दरअसल, अली फजल ने साल 2020 में अपनी मां को खो दिया था. इसके बाद 2021 में अली के नाना का भी निधन हो गया था. मां और नाना के जाने के बाद अली फजल टूट गए थे. ऐसे में उन्होंने मक्का-मदीना जाकर अपनों के लिए दुआ की थी. मक्का-मदीना से एक्टर ने अपना एक खास वीडियो भी फैंस संग साझा किया था.
गौहर खान
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस गौहर खान दिखने में भले ही काफी मॉडर्न हैं, लेकिन वे काफी धर्मिक भी हैं. गौहर रमजान के महीने में पाबंदी से रोजा-नमाज करती हैं. कुछ समय पहले गौहर खान अपने हसबैंड जैद दरबार और बाकी फैमिली संग उमराह करने मक्का गई थीं. मक्का से गौहर ने कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की थीं.
सना खान
सना खान ने भले ही शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. शादी के बाद सना भी अपने पति के साथ मक्का उमरा करने पहुंची थीं. उन्होंने प्लेन से पति संग तस्वीर शेयर करके फैंस को अपने उमराह के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- उमराह...क्या हसीं समा होगा, क्या हसीं घड़ी होगी. जब खाना-ए-खुदा में हमारी हाजरी होगी. निकाह के बाद हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर.