scorecardresearch
 

Tiger 3 के लिए साथ होंगे Salman Khan-Shah Rukh Khan, जून में होगी शूटिंग

2022 जून को अपने-अपने काम से ब्रेक लेकर शाहरुख और सलमान, टाइगर 3 के बेहद इंटरेस्टिंग सीन्स की शूटिंग करेंगे. दोनों को ऑनस्क्रीन एक साथ देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. पठान और टाइगर 3 दोनों ही एक्शन थ्रिलर मूवीज हैं.

Advertisement
X
सलमान और शाहरुख
सलमान और शाहरुख
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई फिल्मों में साथ नजर आए हैं सुपरस्टार्स
  • अब दो और बड़ी मूवीज में साथ आएंगे नजर

इस समय लोगों पर भले ही साउथ फिल्मों का क्रेज चढ़ा हुआ है. मगर बॉलीवुड से भी दो फिल्में आने जा रही हैं जिसपर दुनियाभर के फैंस की नजरें टिकी हैं. एक है शाहरुख खान की फिल्म पठान. हाल ही में एक्टर ने फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया है. उनकी इस मूवी में उनके खास दोस्त और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी केमियो रोल में नजर आएंगे. ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के साथ. इस मूवी में शाहरुख का केमियो होगा. इसे लेकर कुछ और डिटेल्स सामने आई हैं.

जून में साथ होंगे सलमान-शाहरुख 

सूत्रों की मानें तो जून में दोनों सुपरस्टार टाइगर 3 के लिए साथ में शूटिंग करेंगे. फिलहाल शाहरुख खान स्पेन में पठान की शूटिंग में बिजी हैं. वे मार्च के एंड में मुंबई वापस लौट जाएंगे. इसके बाद अप्रैल में शाहरुख अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के साथ जुड़ जाएंगे. वे राजकुमार हिरानी की एक मूवी में काम करते नजर आएंगे. वहीं सलमान की बात करें तो वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. 

Shahrukh के 'पठान' लुक पर बेटी Suhana का स्पेशल कमेंट, लिखा- डैड 56 साल के हैं

फिर 2022 जून को अपने-अपने काम से ब्रेक लेकर शाहरुख और सलमान, टाइगर 3 के बेहद इंटरेस्टिंग सीन्स की शूटिंग करेंगे. दोनों को ऑनस्क्रीन एक साथ देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. पठान और टाइगर 3 दोनों ही एक्शन थ्रिलर मूवीज हैं. दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं. ऐसे में शाहरुख खान जरूर चाहेंगे कि वे पठान मूवी के साथ फिर से अपना पुराना जादू फैंस पर चलाते नजर आएं. वहीं सलमान खान अपने फ्लो को बरकरार रखना चाहेंगे.

Advertisement

The Kashmir Files देखकर कैसा था Salman Khan का रिएक्शन? Anupam Kher बोले- कॉल किया और फिर...

कई फिल्मों में आए हैं साथ नजर

दोनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बनते हैं. जब साल 2021 में आर्यन खान ड्रग्स केस में पकड़े गए थे तो उस दौरान शाहरुख को सलमान का काफी इमोशनल सपोर्ट मिला था. दोनों करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी मूवीज में साथ काम कर चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement