scorecardresearch
 

तब शाहरुख पर सरकार थी सख्त, मुझे कर दिया ड‍िपोर्ट, फ‍िल्ममेकर ने बताया अधूरी मूवी का दर्द

भारतीय मूल के फोटोग्राफर और फिल्ममेकर विशाल पंजाबी, घाना में पैदा हुए थे. उन्होंने इंग्लैंड में पढ़ाई की और इंडिया में काम करने लगे. अब विशाल ने बताया है कि एक गलती की वजह से शाहरुख और प्रियंका के साथ उनकी फिल्म बंद हो गई थी.

Advertisement
X
शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा
शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और टॉप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को फिल्म 'डॉन' में जनता ने बहुत पसंद किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि ये जोड़ी एक और फिल्म में साथ नजर आने वाली थी, मगर ये फिल्म ही बंद हो गई. 

कई बॉलीवुड फिल्मों पर काम कर चुके, पॉपुलर वेडिंग फोटोग्राफर विशाल पंजाबी ने बताया है कि वो शाहरुख और प्रियंका को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे. मगर उनकी एक गलती की वजह से ही ये फिल्म बंद भी हो गई. 

विशाल ने कर दी थी ये बड़ी गलती 
भारतीय मूल के फोटोग्राफर और फिल्ममेकर विशाल पंजाबी, घाना में पैदा हुए थे. उन्होंने इंग्लैंड में पढ़ाई की और इंडिया में काम करने लगे. अब विशाल ने बताया है कि एक गलती की वजह से शाहरुख और प्रियंका के साथ उनकी फिल्म बंद हो गई थी. 

यूट्यूब चैनल ब्राउन गेम स्ट्रोंग के साथ बातचीत में विशाल ने बताया, '2007 में मैं एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाला था. मैंने अपनी एक दोस्त के साथ स्क्रिप्ट लिखी थी, जिनका नाम जोया अख्तर है. अब वो एक बड़ी डायरेक्टर हैं, लेकिन उस समय वो अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. प्रियंका और शाहरुख मेरी फिल्म के लिए राजी हो गए थे. मैं, जोया और रीमा (कागती) इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे. और फिर मुझे भारत से डिपोर्ट कर दिया गया क्योंकि मेरे पास OCI (भारत की विदेशी नागरिकता) नहीं थी. मेरे पास एक टूरिस्ट वीजा था और मैं टेक्निकली टूरिस्ट वीजा पर मुझे काम करने की इजाजत नहीं थी. ये मेरी बड़ी बेवकूफी थी, क्योंकि मुझे लगा कि ये इंडिया है, कुछ न कुछ जुगाड़ हो जाएगा.' 

Advertisement

विशाल ने बताया कि उनके इंडिया से डिपोर्ट होने के बाद, शाहरुख सरकारी जांच के घेरे में आ गए थे. विशाल ने आरोप लगाया कि पहले सरकारें शाहरुख को लेकर 'बहुत दयालु' नहीं थीं, जिसकी वजह शायद उनका धर्म है. हालांकि, इन सब के बावजूद शाहरुख ने उन्हें वापस लाने की बहुत कोशिश की थी. 

शाहरुख ने की विशाल को वापस लाने की पूरी कोशिश
विशाल ने कहा, 'मैं डिपोर्ट हो गया और कोई इसमें कुछ नहीं कर सकता था. मैं शाहरुख के साथ काम कर रहा था इस वजह से वो भी जांच के घेरे में आ गए. किसी वजह से, सरकारें उन्हें लेकर बहुत दयालु नहीं हैं, शायद उनके धर्म का इससे कुछ लेनादेना है. ये उनके लिए भी दिल तोड़ देने वाला था, क्योंकि मैं उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स का इंचार्ज था. मुझे वापस लाने के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की. मैंने बहुत बुरा दौर देखा, लेकिन उन्होंने पूरी कोशिश की.' 

विशाल ने शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज के लिए कई ऐड फिल्म्स बनाई हैं. उन्होंने 'अशोका', 'मैं हूं ना' और 'डॉन' जैसी कई फिल्मों के विजुअल इफेक्ट्स प्रोडक्शन पर काम किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement