शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' देश से लेकर विदेश तक के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के चार दिनों ने 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी फिल्म का विरोध जारी है. अब खबर है कि हिन्दू संगठनों ने मुंबई के भायंदर पश्चिम के मैंक्सेस मॉल में 'पठान' का डिजिटल पोस्टर तोड़ डाला.
मुंबई के भायंदर में हुआ बवाल
भायंदर पश्चिम के मैंक्सेस मॉल के थिएटर में चल रही फिल्म 'पठान' के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए हिन्दू संगठन के लोगों ने थिएटर के बाहर लगे मूवी के पोस्टर को डंडों से तोड़ दिया. ये घटना रविवार शाम 4 बजे की हैं. भायंदर पुलिस में तोड़फोड़ करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
'पठान' की रिलीज से पहले इसे लेकर काफी बवाल देशभर के अलग-अलग राज्यों में हुआ था. पटना से लेकर असम तक के थिएटर के बाहर मूवी के पोस्टर को जलाया गया और हंगामा किया गया. पटना के गांधी मैदान के पास स्थित मोना सिनेमा हॉल के सामने श्रीराम सेना संगठन ने हंगामा किया था.
असम और पटना में भी हुआ था विरोध
संगठन ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' की रिलीज को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था. श्रीराम सेना के नेताओं का कहना था कि इस फिल्म में अश्लीलता दिखाई गई है. फिल्म के एक गाने में इतनी अश्लीलता है कि कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस फिल्म को नहीं देख सकता. क्या बॉलीवुड की फिल्म देश में अब सिर्फ अश्लीलता नशा करने वाली पदार्थ का ही प्रचार करेगी.
साथ ही उन्होंने कहा था कि शाहरुख कहा अपने आप को बोलते हैं कि मेरे पिता पाकिस्तान के रहने वाले थे तो वो क्यों नहीं चले जाते हैं पाकिस्तान. श्रीराम सेना के प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान मोना सिनेमा हॉल के सामने जय श्रीराम का भी खूब नारा लगाया था.
इसके अलावा 21 जनवरी को बजरंग दल के कुछ लोगों ने असम के नरेंगी में थिएटरों के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की थी. उन्होंने भी फिल्म 'पठान' के पोस्टर जलाए थे. विवाद के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस बारे में पूछा गया था. तब उन्होंने कुछ नहीं कहा था. बाद में ट्वीट कर सीएम ने बताया था कि उनकी बात शाहरुख खान से हुई है.