शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' 2003 में रिलीज हुई थी. 19 साल बाद भी ये फिल्म फैन्स की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में जरूर शामिल रहती है. शाहरुख के साथ फिल्म में प्रीति जिंटा और सैफ अली खान भी थे. एक इमोशनल कहानी और बेहतरीन स्टार कास्ट के अलावा 'कल हो ना हो' की एक और चीज बहुत ज्यादा पॉपुलर रही थी- फिल्म के गाने.
फिल्म के टाइटल ट्रैक से लेकर 'माही वे' और 'कुछ तो हुआ है' तक, फिल्म के गानों को भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. संगीतकार जोड़ी शंकर-एहसान-लॉय का फिल्म में दिया शानदार म्यूजिक आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल रहता है. अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी का एक बेहतरीन नमूना है.
यूएस नेवी का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूएस नेवी के ऑफिसर्स बाकायदा म्यूजिक के साथ शाहरुख की फिल्म 'कल हो ना हो' का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं. जिस तरह एक साथ कोरस में, पूरे फील के साथ ये लोग 'कल हो ना हो' गाते दिख रहे हैं. वो देखना अपने आप में बहुत मजेदार है. करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
And the song lives on @Javedakhtarjadu @iamsrk @Shankar_Live @EhsaanNoorani #Loy @nikkhiladvani https://t.co/rpuVKD7IHY
— Karan Johar (@karanjohar) August 25, 2022
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में गाने के लिरिसिस्ट जावेद अख्तर, म्यूजिक कम्पोजर शंकर-एहसान-लॉय और फिल्म के डायरेक्टर निखिल अडवाणी को टैग किया. करण ने लिखा, 'और गाना चलता जा रहा है.' ये वीडियो यूएस नेवी ऑफिसर्स की एक डिनर पार्टी का है जिसे नेवी सेक्रेटरी कार्लोस डेल टोरो ने होस्ट किया था.
दुनिया भर में पॉपुलर हैं शाहरुख
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. खासकर यूएस में शाहरुख के चाहने वाले बहुत ज्यादा हैं और उनकी फिल्म 'माय नेम इज खान' ने वहां बहुत अच्छा कलेक्शन भी किया था. इस फिल्म की एक बड़ी खासियत ये भी थी कि इसने भारत से ज्यादा कलेक्शन इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर किया था.
शाहरुख खान की बात करें, तो वो अब अगले साल की शुरुआत में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे. 25 जनवरी 2023 को 'पठान' थिएटर्स में रिलीज होगी.