बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शुक्रवार का दिन बना दिया. एटली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जवान' का शाहरुख खान ने टीजर रिलीज किया. इस टीजर में एक्टर का भयंकर लुक देखने को मिला. मुंह पर बंधी पट्टियां, लाल आंखें, मुंह पर चोट का निशान, यह देख सभी शाहरुख के फैन्स चौंक गए. फैन्स को सही मायनों में बहुत सालों बाद सरप्राइज मिला है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "साल 2023 की एक्शन पैक्ड फिल्म. आप सभी के लिए पेश है जवान. सिनेमाघरों में 2 जून 2023 में एक्स्प्लोसिव तरीके से आएगी."
इस एक मिनट 30 सेकेंड के टीजर में शाहरुख खान के सिर पर पट्टियां बंधी हैं. हाथ में पट्टी बंधी है. मशीन गन्स उन्होंने ली हुई है, एक्स्प्लोसिव नजर आ रहे हैं और बाहरी दुनिया से परे शाहरुख खान एक कमरे में अपनी दुनिया बनाते नजर आ रहे हैं. बाकी की हीरोज की तरह इस बार शाहरुख बड़े पर्दे पर बिल्कुल नहीं दिखने वाले हैं. इस बार शाहरुख अपने फैन्स के साथ एक रॉ अंदाज में वापसी कर रहे हैं. उनसे सभी ने उम्मीदें लगाई हुई हैं.
Darkman sequel 🤔 https://t.co/T5RBfWjBC8
— Ayan Banerjee (@_ronty_) June 3, 2022
Shah rukh Ji... Haven't seen Darkman 1990 Hollywood movie? Neeson Getup....
Advertisementजब Shah Rukh Khan ने कहा था- मुझे गालियां मत दो, मेरा दिल्ली का जानवर जाग जाता है
— Thani (@ThanigaiRama) June 3, 2022
Darkman ki copy?? pic.twitter.com/0RvXUwb9bs
— unibkhan (@unibkhan20) June 3, 2022
🤣🤣🤣🤣
— ♻️Shahid🔰 (@JoinTheShahid) June 3, 2022
Darkman 1990 PRKman 2022 pic.twitter.com/QXbR9dPLDe
फैन्स हुए कन्फ्यूज
शाहरुख खान की फिल्म के इस टीजर को अगर ध्यान से देखा जाए तो पुरानी एक हॉलीवुड फिल्म का आपको ख्याल आ जाएगा. साल 1990 में सैम रायमी की एंटी-हीरो फिल्म 'डार्कमैन' क्या आपने देखी है. उसमें लिएम नीसन जब एक एक्स्प्लोसिव में चेहरा खराब हो जाता है तो वह 'डार्कमैन' बनकर दर्शकों के सामने आते हैं. वह एक आर्टिफीशियल स्किन डेवलप करते हैं. लिएम के भी चेहरे पर काफी सारी पट्टियां बंधी नजर आती हैं. फैन्स दोनों के एक जैसे लुक को देखकर कन्फ्यूज हो गए हैं. कुछ का कहना है कि कहीं शाहरुख खान की यह फिल्म 'डार्कमैन' से प्रेरित तो नहीं.
एक फैन ने लिखा, "शाहरुख जी आपने हॉलीवुड मूवी डार्कमैन नहीं देखी क्या? यह तो नीसम का गेटअप है." एक और फैन ने लिखा, "क्या यह फिल्म डार्कमैन की कॉपी होने वाली है?" अपनी फिल्म 'जवान' के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जवान एक यूनिवर्सल स्टोरी है. भाषा कोई बाधा नहीं है और इस फिल्म को हर कोई एन्जॉय करता नजर आएगा. एटली इतनी यूनिक फिल्म बना रहे हैं, पूरा क्रेडिट उन्हें ही जाता है. मुझे भी एक्शन फिल्में पसंद हैं. टीजर तो एक आइसबर्ग है, पूरी पिक्चर आनी अभी बाकी है.