बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले दिनों अपने बेटे आर्यन खान को लेकर चर्चा में थे. 2 नवबंर को किंग खान अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. मन्नत के बाहर किंग खान के फैंस का तांता रात से लगना शुरू हो गया था. शाहरुख को उनके फैंस का बेशुमार प्यार तो मिलता ही है, पर उनके आलोचक भी कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर कई मौके पर शाहरुख खान ट्रोल हो चुके हैं.
गालियों के बारे में शाहरुख खान को लगता है बुरा, जानें वजह
एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान से पूछा गया था कि ट्विटर पर जब कोई उन्हें गालियां देता है तो वे इससे कैसे डील करते हैं? इस सवाल का शांति से जवाब देते हुए किंग खान ने कहा था- प्लीज मुझे ट्विटर पर गालियां मत दो. मेरा दिल्ली का जानवर जाग जाता है, मजा नहीं है इसमें.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने जीता Salman Khan का दिल, पहले ही म्यूजिक वीडियो पर मिली बधाई
''आओ और मुझे सच में गालियां दो. गालियों के बारे में मुझे बहुत बुरा लगता है. मैं गालियों को बचाने के लिए एक एसोसिएशन शुरू करना चाहता हूं. सबसे पहले कुछ गालियों की स्पेलिंग ही उनका फील खत्म कर देती है. ‘U’ आसान है लेकिन ‘OO’ इसे मुश्किल बनाता है.''
बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने करने से किया था इंकार, बनी बड़ी ब्लॉकबस्टर
जेल में था शाहरुख खान का बेटा
शाहरुख खान के लिए उनका ये जन्मदिन बेटे आर्यन खान की घर वापसी की सौगात लेकर आया है. जेल में पिछले 28 दिनों से बंद आर्यन खान घर लौट आए हैं. आर्यन ड्रग्स केस में फंसे हैं. जब आर्यन खान जेल में थे गौरी और शाहरुख के लिए एक एक पल काटना मुश्किल हो गया था. शाहरुख ने बेटे को जेल से बरी कराने में पूरी ताकत झोंक दी. उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लाया जिसकी नतीजा है कि आर्यन पिता के जन्मदिन पर उनके साथ हैं.