
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही आनंद एल राय द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली में हैं. अभिनेत्री ने अपने शेड्यूल में से कुछ समय निकालकर अपनी मां अमृता सिंह के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में आशीर्वाद लिया. सारा अली खान ने इस दौरान की अपनी फोटो शेयर की है.
वायरल हो रही फोटो
सिर्फ इतना ही नहीं, सारा अली खान के साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आ रही हैं. सारा एक ओर कुल्फी खा रही हैं तो जाह्नवी उनसे नाराज होती दिखाई दे रही हैं. सारा अली खान ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्तों संग लंच करती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' का सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका नाम है 'चका चक'. इसमें सारा, रिंकू के रूप में नजर आ रही हैं और दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

सोशल मीडिया पर यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इसपर थिरकता नजर आ रहा है. सारा, 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. सारा अली खान उन स्टार किड्स में से हैं जो अपने काम से लोगों के दिलों में पहचान बना चुकी हैं. सारा जितनी पॉपुलर अपनी एक्टिंग को लेकर हैं, उतनी ही सुर्खियां अपने कॉमेंट को लेकर भी बटोरती हैं.
कार से निकलकर भागीं Sara Ali Khan, पैपराजी से बोला- आप फोटो खींच रहे मेरा फोन गुम गया है, Video
सब जानते हैं कि सारा अली खान अपनी मां के बेहद करीब हैं. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में सारा ने अपनी मां को लेकर बहुत सी बातें शेयर कीं. सारा कहती हैं कि वह मां की मदद के बिना आउटफिट के साथ मैचिंग की चूड़ियां भी नहीं पहन सकती हैं. अगर सारा की मां उनके लुक में उनकी मदद न करें तो वह इंटरव्यू देने भी नहीं आ सकती हैं.