
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ हाल ही में मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं. खबरों के मुताबिक, विक्की और कटरीना के कोर्ट मैरिज करने की चर्चाएं तेज हैं. दोनों ही 5 दिसंबर को रणथम्बौर सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा पहुंचेंगे, जहां शादी की रस्में शुरू होंगी. दोनों की शादी में काफी सख्त नियम लागू किए गए हैं. गेस्ट लिस्ट भी अभी तक सामने नहीं आई है. किसी को भी मोबाइल फोन अंदर लेकर जाने की अनुमति नहीं है.
स्पॉट हुईं कटरीना
कटरीना कैफ हाल ही में जिम में पसीना बहाती स्पॉट हुईं. दरअसल, कटरीना की गाड़ी जिम के बाहर नजर आई. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को हेलो भी किया. मुंह पर मास्क लगाए कटरीना जिम आउटफिट में नजर आईं. इसके अलावा कहा जा रहा है कि विक्की और कटरीना मीडिया की नजर से बचने के लिए जयपुर एयरपोर्ट से सीधा प्राइवेट हेलीकॉप्टर लेकर वेडिंग वेन्यू पहुंचेंगे.

(फोटो- योगेन शाह)
खबर है कि विक्की और कटरीना के वेडिंग वेन्यू के पास अगर कोई भी ड्रोन नजर आया तो उसे शूट करके गिरा दिया जाएगा. ऐसा सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों और वीडियो को लीक होने से रोकने के लिए किया जाने वाला है. शादी की तैयारियों के एक करीबी सूत्र ने आजतक को नो फोटो एनडीए के बारे में बताया था. विक्की और कटरीना ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से नो फोटो एनडीए पर साइन करवाया है.
Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी में फैंस-पैपराजी की खैर नहीं, ड्रोन दिखा तो होगा शूट
कोरोना के इस काल में शादी करने वालों की बड़ी परेशानी ओमिक्रोन वैरिएंट बन रहा है. विक्की और कटरीना भी इसे लेकर परेशान हैं. वेडिंग प्लानर से जुड़े सूत्र का कहना है कि विक्की और कटरीना अपनी शादी में सभी को स्टार्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को बुलाना चाहते हैं, लेकिन नए कोविड वैरिएंट की वजह से उन्हें अपने मेहमानों की लिस्ट को छोटा करना पड़ रहा है.