'एनिमल' देखने के बाद लौट रहे दर्शक रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की बातें तो खूब कर ही रहे हैं. मगर फिल्म में नजर आईं एक और एक्ट्रेस की काफी चर्चा है, जिन्हें एक सरप्राइज पैकेज की तरह पेश किया गया. 'लैला मजनूं', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों में जमकर तारीफ बटोर चुकीं तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' में एक महत्वपूर्ण रोल निभाया है.
तृप्ति का किरदार, जोया 'एनिमल' की कहानी में एक ट्विस्ट के साथ आता है और इसके जरिए ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सीक्वल तक की कहानी का बेस तैयार किया है. फिल्म में एक किरदार, अपने फोन में जोया का नंबर 'भाभी 2' नाम से सेव करता है और इस एंगल से कॉमेडी भी देखने को मिलती है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति का इंटिमेट सीन भी सोशल मीडिया पर वायरल है. अभी तक मजबूत राइटिंग वाले परफॉरमेंस पर बेस्ड सॉलिड किरदारों में नजर आईं तृप्ति का ये बोल्ड अटेम्प्ट बहुत चर्चा में है. लेकिन इस रोल के लिए एक और पॉपुलर यंग एक्ट्रेस ने भी ऑडिशन दिया था.
सारा अली खान ने दिया था 'एनिमल' के लिए ऑडिशन
फिल्मफेयर की एक पुरानी रिपोर्ट बताती है कि यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी 'एनिमल' के लिए ऑडिशन दिया था. जहां फिल्म की लीड के लिए वांगा ने रश्मिका का नाम शुरू में ही फाइनल कर लिया था, वहीं जोया के रोल के लिए कास्टिंग के ऑप्शन खुले हुए थे. रिपोर्ट बताती है कि सारा ने इस रोल के लिए ऑडिशन किया था.
इस वजह से काम नहीं कर पाईं सारा
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को सारा के ऑडिशन से बहुत एक्साइटेड नहीं थे और उन्हें लगा कि इस तरह के बोल्ड रोल के लिए सारा को कास्ट करना सही नहीं रहेगा. लेकिन तृप्ति के ऑडिशन से 'एनिमल' पर काम कर रही पूरी टीम बहुत खुश थी और इसलिए रणबीर के अपोजिट, जोया के रोल में तृप्ति को कास्ट किया गया.
'एनिमल' देख चुके लोग इस बात से जरूर सहमत होंगे कि तृप्ति ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. इस ट्विस्ट भरे रोल में उनका काम सभी को याद रहने वाला है. 'एनिमल' का ये रोल यकीनन बड़ी बजट फिल्मों में तृप्ति की कामयाबी के लिए नए दरवाजे खोलेगा.
फिलहाल, सारा अली खान के फैन्स को उन्हें रणबीर के साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. थिएटर्स में भौकाल जमा रही 'एनिमल' अबतक 4 दिन में 425 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. रणबीर के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने भी काम किया है.