क्या आप जानते हैं बॉलीवुड से किस फैमिली की सबसे ज्यादा थ्रोबैक तस्वीरें सामने आती हैं. अगर आप पटौदी खानदान के फैन हैं तो जाहिर सी बात है आपको पता होगा. इस फैमिली से आप अपने पसंदीदा एक्टर की बचपन की तस्वीरें देखना चाहते हैं तो आपको सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी को जरूर फॉलो करना चाहिए, क्योंकि अगर आपको अपने पसंदीदा एक्टर की बचपन की या पुरानी तस्वीरें देखनी हैं तो सबा पटौदी का सोशल मीडिया अकाउंट आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछ सवाल
सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, और फैंस से पूछा है कि इस तस्वीर का कैपशन बताइये और यह भी कि इस तस्वीर में यह मुंचकिन कौन है? शेयर की हुई तस्वीर में एक बच्चा नजर आ रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार अनुमान लगा रहे हैं कि यह इब्राहिम हैं या सारा अली खान है. यह तस्वीर सबा ने ही क्लिक की है, तो सबा खुद तो नहीं हो सकती. आप भी यह तस्वीर देखिए और बताइये कि यह प्यारा सा बच्चा है कौन.

पुरानी तस्वीरों का खजाना है सबा का इंस्टाग्राम
हालांकि यह पहली बचपन की थ्रौबैक तस्वीर नहीं है, हाल ही में सबा ने सारा, इब्राहिम और सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर की है जिसमे सैफ इब्राहिम को गोद में लिए पोज दे रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए सबा ने लिखा पोजर्स. सबा कई तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश करती रहती हैं. सबा, सैफ की छोटी बहन हैं. हालांकि वो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. लेकिन सबा फैंस के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़ी रहती हैं.
जब Navjot Singh Sidhu के सामने Bhagwant Mann ने बताया राजनीति-गवर्नमेंट क्या होती है, वीडियो वायरल
सबा हमेशा से एक्टिंग और बॉलीवुड की दुनिया से दूर रही हैं हालांकि सबा ज्वैलरी डिजाइनर के साथ-साथ टैरो कार्ड रीडर और स्प्रिचुअल हीलर भी हैं.