टीवी एक्टर पार्थ समथान एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग के किरदार को निभा रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने शो को छोड़ने का मन बना लिया है. हालांकि, उन्होंने शो छोड़ने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. और ना ही मेकर्स की तरफ से इससे रिलेटेड कोई बयान आया है. खैर, इसी बीच पार्थ समथान को लेकर एक खबर आ रही है. पार्थ के फैंस के लिए ये काफी एक्साइटेड करने वाली खबर है. खबरें हैं कि पार्थ समथान के हाथ बॉलीवुड का एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.
इस फिल्म में नजर आ सकते हैं पार्थ
स्पॉटबाय ने सोर्स के हवाले से लिखा, पार्थ को एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट मिला है, इसी कारण से उन्होंने कसौटी जिंदगी की छोड़ने का मन बना लिया. खबरें हैं कि पार्थ को संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में आलिया भट्ट के अपोजिट एक अहम रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है. पार्थ ने अपना पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है. अपने पहले बिग बैनर के बॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर पार्थ काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि रिपोर्ट्स हैं कि 3 अक्टूबर को पार्थ कसौटी जिंदगी की के आखिरी दिन की शूटिंग करेंगे. इस शो में वो एरिका फर्नांडिस के अपोजिट थे. सीरियल की शुरुआत तो काफी धमाकेदार हुई थी. शो में कई बड़े ट्विस्ट भी आए, लेकिन फिर भी शो फैंस को लगातार एंटरटनेंट करने में कामयाब नहीं हो पा रहा है.
पार्थ की बात करें तो वो शो कैसी ये यारियां में मणिक मल्होत्रा का किरदार निभाकर फेमस हुए थे. जल्द ही वो अपना डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. वो ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूं में दिखेंगे.