बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर्स में से एक सुभाष घई की फिल्म 'खलनायक' (1993), अपने आप में एक कल्ट-क्लासिक है. संजय दत्त ने फिल्म का लीड किरदार इस तरह निभाया कि इसका टाइटल हमेशा के लिए उनके साथ जुड़ गया. अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल 'खलनायक" फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई इस फिल्म का पार्ट-2 बनाने वाले हैं.
फिल्मफेयर को इंडस्ट्री के सूत्रों से पता चला कि डायरेक्टर सुभाष घई खलनायक-2 को लेकर काम कर रहे हैं. फिल्म की स्टोरी अभी टेबल पर है. सूत्रों से ये भी पता चला है कि फिल्म में नये स्टार्स को लिया जाएगा. हालांकि इसमें पुराने स्टार्स माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी स्पेशल किरदार नजर आएंगे.
युवा एक्टर की हो रही तलाश
जानकारी के मुताबिक सुभाष घई ने खलनायक 2 के लिए स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. फिल्म में रोल के लिए युवा एक्टर्स रणवीर या रणबीर जैसे एक्टर्स को लेना चाहते हैं. इसके अलावा घई साउथ एक्टर्स को भी फिल्म में लेने की सोच रहे हैं.
खलनायक संजय दत्त ही रहेंगे!
कुछ समय पहले, सुभाष घई ने ईटाइम्स को बताया था कि 'सच्चाई यह है कि मैं खलनायक 2 में नए चरित्र के लिए एक युवा अभिनेता की तलाश कर रहा हूं, जो 55 वर्षीय बल्लू बलराम के खिलाफ होगा. बल्लू बलराम का किरदार संजय दत्त ही निभाएंगे. यह उसी तरह होगा जैसे अल पचिनो ने गॉडफादर 2 में और मार्लन ब्रैंडो ने गॉडफादर 1 में अभिनय किया था.'
सुपरहिट थी फिल्म खलनायक
बता दें कि डायरेक्टर सुभाष घई के निर्देशन में बनी ये फिल्म खलनायक साल 1993 में रिलीज हुई थी. इसमें संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े सितारों ने काम किया था. संजय ने अपराधी बल्लू, जैकी ने पुलिस ऑफिसर और माधुरी ने गंगा का रोल किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल हुई थी और सितारों के काम को भी सराहा गया था.