scorecardresearch
 

सालों से इंडस्ट्री में सलमान खान की 'भाभी' Renuka Shahane, बार-बार ऑडिशन में झेल रहीं रिजेक्शन, छलका दर्द

रेणुका शहाणे का ऑडिशंस में रिजेक्ट होने पर दर्द छलका है. एक इंटरव्यू में रेणुका ने कहा- ऑडिशन के बाद रिजेक्ट होना बहुत बार हुआ है. मैं अपने डायरेक्टर से अपने कैरेक्टर को समझना चाहती हूं. लेकिन इन दिनों कास्टिंग डायरेक्टर्स के असिस्टेंट ये काम करते हैं. मैं इस प्रोसेस को नहीं समझती हूं.

Advertisement
X
रेणुका सहाणे
रेणुका सहाणे

टैलेंटेड होने के बाद भी अगर एक सीनियर एक्टर ऑडिशन में फेल हो, तो कैसा महसूस होता होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है. ऐसा ही कुछ दिग्गज एक्ट्रेस रेणुका शहाणे के साथ हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया है. रेणुका ने बताया कि वे इन दिनों अक्सर ऑडिशन में रिजेक्ट होती हैं. एक्ट्रेस का दर्द भी छलका. उन्होंने कहा कि वे अपने रिजेक्ट होने के प्रोसेस को समझ नहीं पा रहीं.

रेणुका शहाणे हो रहीं रिजेक्ट?
रेणुका ने बताया वो रिजेक्शन को गंभीरता से नहीं लेती हैं. एक इंटरव्यू में रिजेक्शन पर बोलते हुए रेणुका ने कहा- ऑडिशन के बाद रिजेक्ट होना बहुत बार हुआ है. मैं अपने डायरेक्टर से अपने कैरेक्टर को समझना चाहती हूं. लेकिन इन दिनों कास्टिंग डायरेक्टर्स के असिस्टेंट ये काम करते हैं. मैं इस प्रोसेस को नहीं समझती हूं. इसलिए मैं इन ऑडिशंस को क्रैक नहीं कर पाती.

''मुझे लगता है इन ऑडिशंस में मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पाती हूं. लेकिन मैं इन रिजेक्शंस को सीरियसली भी नहीं लेती हूं. ना ही मैं ऐसा सोचती हूं कि मैं बुरी एक्टर हूं. मैं भी एक डायरेक्टर हूं और अलग-अलग एक्टर्स को खोजती हूं. मुझे पता है ये एक्टिंग के बारे में नहीं है. सिर्फ इतना है कि एक्टर अपने कैरेक्टर के करीब नहीं जा पाया.''

Advertisement

सालों से इंडस्ट्री में हैं रेणुका शहाणे
रेणुका शहाणे के करियर की बात करें तो वे कई हिट फिल्मों और शोज का हिस्सा रही हैं. रेणुका की हालिया रिलीज मूवी गोविंदा नाम मेरा है. फिल्म में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रेणुका का अहम रोल है. उनके कॉमिक रोल की तारीफ हो रही है. रेणुका सालों से शोबिज इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.

रेणुका की एक्टिंग जर्नी 1988 में शुरू हुई थी. वे फिल्म तमाचा में दिखी थीं. इसके बाद रेणुका डायेरक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन में दिखी थीं. इस मूवी से रेणुका को फेम मिला था. वे फिल्म में सलमान खान की भाभी के रोल में दिखी थीं. रेणुका डायरेक्शन में भी कदम रख चुकी हैं. उनके डायरेक्शन में बनी मूवी त्रिभंगा को काफी पसंद किया गया था. ये मूवी 2021 में आई थी. इसे रेणुका शहाणे ने लिखा भी था. फैंस रेणुका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के इंतजार में रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement