scorecardresearch
 

ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मिले सलमान खान, शेयर की फोटो

बॉलीवुड सेलेब्स एक के बाद एक ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मिलने के लिए तैयार हैं. पहले मीराबाई से सचिन तेंदुलकर मिले और उनके साथ फोटो शेयर कर एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. अब सलमान खान, मीराबाई से मिले हैं और उन्हें जीत के लिए बधाई दी है. ट्विटर पर एक्टर ने मीराबाई चानू संग फोटो शेयर की है, साथ ही एक लविंग नोट लिखा है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने शेयर की मीराबाई संग फोटो
  • लिखी लविंग पोस्ट
  • एक्टर को वेटलिफ्टर से मिलकर हुई बेहद खुशी

बॉलीवुड सेलेब्स एक के बाद एक ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मिलने के लिए तैयार हैं. पहले मीराबाई से सचिन तेंदुलकर मिले और उनके साथ फोटो शेयर कर एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. अब सलमान खान, मीराबाई से मिले हैं और उन्हें जीत के लिए बधाई दी है. ट्विटर पर एक्टर ने मीराबाई चानू संग फोटो शेयर की है, साथ ही एक लविंग नोट लिखा है.

सलमान ने शेयर की फोटो
सलमान खान का कहना है कि वह मीराबाई से मिलकर कितना खुश महसूस कर रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन में सलमान ने लिखा, "मीराबाई चानू हमारी सिल्वर मेडलिस्ट आपके लिए मैं बहुत खुश हूं. आपसे मिलकर मुझे बेहद खुशी महसूस हुई है. आपको बधाई." फोटो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान ने पारंपरिक स्कार्फ पहना हुआ है. मीराबाई ने सलमान को यह तोहफा दिया है. 

टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू ने वुमन्स वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है. बता दें कि सलमान खान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीराबाई चानू के पदक जीतने का जश्न मनाया, लेकिन सलमान का पोस्ट मीराबाई के लिए खास है, क्योंकि वह मीराबाई चानू के पसंदीदा अभिनेता हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान जब मीराबाई से उनके पसंदीदा अभिनेता के बारे में पूछा गया था तो चानू ने सलमान का नाम लिया था. उन्होंने कहा, "सलमान खान मुझे बहुत ही पसंद है. उनका बॉडी स्ट्रक्चर, सब पसंद है." 

Advertisement

Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चनू ने जीता सिल्वर मेडल, सेलेब्स ने दी बधाई

बता दें कि भारत की मीराबाई चानू ने टोक्यो में हो रहे ओलंपिक 2020 में बड़ी जीत हासिल की है. उनसे पहले वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 2000 में हुए सिडनी ओलंपिक में भारत को ब्रांज मेडल दिलाया था. मीराबाई दूसरी भारतीय वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने देश के लिए मेडल जीता है. उनकी इस जीत की खुशी देशभर में मनाई गई. 

 

Advertisement
Advertisement