बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी त्रिशाला को जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर ने इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. बेटी की बचपन की फोटो शेयर करते हुए संजय ने उन्हें 'शानदार गिफ्ट' बताया है. इसके साथ ही संजय का कहना है कि दोनों ही एक-दूसरे से काफी दूर रहते हैं, लेकिन उनके रिलेशनशिप में कोई फर्क नहीं आया है. बल्कि, दोनों के बीच बॉन्डिंग काफी मजबूत हुई है.
संजय ने लिखी इमोशनल पोस्ट
संजय दत्त ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "जिंदगी ने मुझे तुम्हारे रूप में दुनिया का सबसे खूबसूरत और शानदार गिफ्ट दिया है. जब मैं पिता बना था तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. तुम मेरे से बहुत दूर रहती हो, लेकिन हमारा बॉन्ड पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है. दिन-प्रतिदिन यह बॉन्ड और मजबूत होता जा रहा है. हैप्पी बर्थडे, मेरी छोटी सी गुड़िया."
कुछ दिनों पहले त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर खुद की कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. बता दें कि त्रिशाला इस समय हवाई में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. अपनी ग्लैमरस फोटोज से त्रिशाला ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. सफेद रंग की बिकिनी में त्रिशाला ने फैन्स को 'घायल' कर दिया था. स्विमिंग पूल में त्रिशाला नजर आ रही थीं. फोटो में खूबसूरत फाउंटेन और पानी नजर आ रहा था.
मोनोकनी ड्रेस में संजय दत्त की बेटी त्रिशाला, वायरल हुई तस्वीर
वहीं, एक्टर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसमें 'भुज', 'केजीएफ चैप्टर 2' और 'शमशेरा' शामिल है. कुछ दिनों पहले ही संजय दत्त ने अपने बर्थडे पर फिल्म से लुक रिलीज किया था जो काफी हिट और वायरल हुआ. इसके अलावा संजय दत्त के पास एक और फिल्म है, जिसका नाम 'तुलसीदास जूनियर' है.