बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. हाल ही में वो भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में दिखाई दिए, जिसे देखकर उनके फैंस अपनी खुशी जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. भतीजे के पॉडकास्ट में सलमान कई सारी बातें करते नजर आए. उन्होंने इस बीच उन्हें कई अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय भी दी.
रिलेशनशिप पर सलमान की सलाह
सलमान ने अरहान और उनके दोस्तों को 'लव', 'रिलेशनशिप' और 'ब्रेकअप' पर सलाह दी. चाचू होने के नाते, उन्होंने अपने भतीजे को ब्रेकअप के बाद रिलेशनशिप से जल्द मूव ऑन करने की बात कही. सुपरस्टार ने कहा, 'अगर आपकी गर्लफ्रेंड ने आपके साथ ब्रेकअप कर लिया है तो उसे जाने दो, बाय बाय कर दो. जब आपको एक बैंडएड हटानी होती है तब आप कैसे करते हो? धीरे से? नहीं, एकदम तेजी से. अपने कमरे में जाओ, जाकर अच्छे से रो लो और ये मामला वहीं खत्म कर दो. बाहर आओ और फिर कहो क्या हाल है? सब कैसा चल रहा है?'
हालांकि उन्होंने इस दौरान ये भी समझाया कि एक इंसान को अपनी गलती तुरंत मान लेनी चाहिए. वो कहते है, 'हमेशा अपनी गलती मान लेनी चाहिए. थैंक यू और सॉरी एकदम से बोल लेना चाहिए.' सलमान ने आगे अरहान को धोखे से निपटने और एक इंसान से कैसे अलग होना है, इसपर भी सलाह दी. उन्होंने कहा, 'आप एक रिलेशनशिप में आओ, फर्क नहीं पड़ता है कि आप उसमें कितने समय तक हो. आप उसमें 40-50 साल तक भी रह सकते हो और आपको तब एहसास होता है कि इसने मेरी पीठ में छुरा भोंका.'
रिलेशनशिप से जल्द मूव ऑन कर लेना ठीक
सलमान आगे बोले- 'तब आपके अंदर उतनी ताकत होनी चाहिए कि आप उस परिस्थिति से 30 सेकंड के अंदर बाहर निकल जाओ. उसको मिटाओ, आउट, हो गया, खल्लास. आपको इस तरह से बर्ताव करना चाहिए कि इस बात को हुए 6 महीने बीत चुके हैं और ये किसी रिलेशनशिप या दोस्ती में भी हो सकता है. ये मेरे साथ अभी हुआ है लेकिन मैंने अपने दिमाग को इस तरह से बना लिया है कि अब इस किस्से को हुए छह महीने बीत चुके हैं, ताकि उसका दर्द कम महसूस हो.'
सलमान खान के रिलेशनशिप के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं. उन्होंने अपने टाइम में कई बड़ी हीरोइन्स को डेट किया है. उनका नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा है. हालांकि इनमें से किसी के भी साथ उनका रिलेशनशिप सफल नहीं रहा. इतने सालों में उनकी शादी कब होगी ये सवाल भी सभी के जहन में रहा है. अब सलमान खान की रिलेशनशिप के बारे में ये सीख, हर किसी को एक गहरी सोच में भी डाल रही है.