बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट बॉन्टेड भाई' वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म का स्वागत करते हुए फैन्स जश्न मना रहे हैं. दुबई के मॉल का जी स्टूडियो ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग बैंड-बाजा और ढोल बजाते नजर आ रहे हैं. सलमान खान की इस फिल्म का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है.
बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म जी के पे-पर-व्यू सर्विस जीप्लेक्स पर भी रिलीज होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को उनके फैन्स घर बैठे खरीदकर देख सकते हैं. यह फिल्म सभी डीटीएच पर उपलब्ध होगी. एक्टर और मेकर्स ने इस फिल्म को हायब्रिड रिलीज करने का तय किया था. कारण था कोरोनावायरस में लगातार केसेस की बढ़ोतरी होना. कई भारतीय राज्यों में इसे थिएटर्स में भी रिलीज करना तय किया गया था, वह भी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को मद्देनजर रखते हुए.
वायरल हो रहा वीडियो
करीब 40 देशों में इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने का ऐलान किया गया था. पिछले साल लगे लॉकडाउन के बाद यह पहली भारतीय बॉलीवुड फिल्म है जो यूके के थिएटर्स में रिलीज हो रही है. जी स्टूडियो ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि रील सिनेमा के सदस्य हाथ में ड्रम लेकर बजाते नजर आ रहे हैं. यह दुनिया का सबसे आलीशान थिएटर है.
सलमान खान से मिलने आया फैन, एक्टर हुए इम्प्रेस, दिया राधे में रोल
@BeingSalmanKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany @ZeeStudiosInt pic.twitter.com/4By554xF2A
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 12, 2021
गौरतलब है कि सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होनी तय हुई थी, लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण फिल्म की शूटिंग पूरी न हो सकी थी. बाद में इसे पूरा कर इस साल 2021 में ईद के मौके पर रिलीज किया गया है.
दिशा के लिप पर टेप लगाकर क्यों सलमान ने दिया किसिंग सीन? दबंग खान ने बताई वजह
दोबारा रिलीज करेंगे सलमान यह फिल्म
मुंबई में रिपोर्टर्स संग बातचीत में सलमान खान ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा कि ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज कर रहे हैं. आपको घर बैठे भी इसे देखने का मौका दे रहे हैं. जब कोरोना खत्म हो जाएगा तो हम इसे थिएटर्स में भी रिलीज करेंगे. उम्मीद करते हैं कि दोबारा की जाने वाली फिल्म की इस रिलीज को आप लोग अच्छा रिस्पॉन्स देंगे.