scorecardresearch
 

'होस्ट के करीब हो तो...', सलमान खान ने खोली अवॉर्ड शोज की पोल, खुश होकर फैंस बोले- बस भाई कर सकते हैं

सलमान खान अपनी हर बात को बेबाकी से सामने रखते हैं. ऐसे में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवॉर्ड शोज का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि अब अवॉर्ड शोज में पहले जैसी बात नहीं रही है. सलमान कहते हैं, 'होस्ट के करीब कोई है तो उसको धड़ाधड़ अवॉर्ड मिले जा रहे हैं.'

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान ने अवॉर्ड शोज की पोल खोलकर रख दी है. एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा सलमान खान बुधवार शाम बने थे. यहां उन्होंने बॉलीवुड, नई जनरेशन, ओटीटी संग कई मुद्दों पर बात की. इस बीच सलमान ने अवॉर्ड शो को ही लताड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने होस्ट को लेकर भी बड़ा बयान दिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर सलमान के वीडियो वायरल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि किसी के शो पर जाकर उसी की बैंड सिर्फ सलमान खान की बजा सकते हैं.

सलमान ने किया अवॉर्ड शो को एक्सपोज

सलमान खान अपनी हर बात को बेबाकी से सामने रखते हैं. ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अवॉर्ड शो का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि अब अवॉर्ड शोज में पहले जैसी बात नहीं रही है. सलमान कहते हैं, 'ये नहीं है तो उसको दे दो. उसने परफॉर्म किया तो उसको दे दो. जो एक ओरिजिनल चीज थी, जो समझदारी थी, जो अवॉर्ड शोज में हुआ करती थी, वो खो गई है. होस्ट के करीब कोई है तो उसको धड़ाधड़ अवॉर्ड मिले जा रहे हैं. ये सब बहुत...'

फैंस कर रहे तारीफ

प्रेस कॉन्फ्रेंस से सलमान खान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. यूजर्स इसे देखने के बाद एक्टर की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. उनका कहना है कि एक अवॉर्ड शो के कॉन्फ्रेंस में जाकर उन्हीं की पोल खोलना सिर्फ दबंग स्टार ही कर सकते हैं. कई यूजर्स ने मजे लेने भी शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'भाई ने अवॉर्ड शो के इवेंट में जाकर शो की ही बजा दी पूरे टाइम.' दूसरे ने लिखा, 'उनके शो में जाकर उन्हीं की धोती खोलना सिर्फ सलमान खान कर सकते हैं.' एक और ने लिखा, 'भाई की बात ही अलग है. मजा आ गया आज सच में.'

Advertisement

जब नहीं मिला था अवॉर्ड

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने ये भी बताया कि कैसे एक बार अवॉर्ड शो के मालिक ने उन्हें अवॉर्ड देने का वादा कर धोखा दिया था. इसके बाद उन्होंने इवेंट में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया था. सलमान ने बताया, 'मुझे बोला गया था कि अवॉर्ड शो में आ जाइए हम आपको अवॉर्ड देने वाले हैं. तो मैं वहां अपने पिता को लेकर पहुंचा. मेरा पूरा परिवार वहां आया था. और फिर जैकी श्रॉफ को अवॉर्ड दे दिया.'

सलमान बताते हैं कि वो पहली बार वहां स्टेज पर परफॉर्म करने वाले थे. लेकिन अवॉर्ड ना मिलने पर वो नाराज हो गए और परफॉर्म करने से मना कर दिया. इसके बाद सलमान ने होस्ट से पांच गुना ज्यादा पैसे लिए, फिर जाकर सुपरस्टार ने स्टेज पर परफॉर्म किया.

 

Advertisement
Advertisement