बॉलीवुड के दबंग सलमान खान जिन्हें कई स्टार्स अपना गॉडफादर भी कहते हैं, लगता है फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की रिलीज के बाद इस लिस्ट में और नाम भी शामिल होने वाले हैं. क्योंकि इस मचअवेटेड मूवी से सलमान खान बड़ा दांव खेलते दिख रहे हैं. सलमान इंडस्ट्री के कई सितारों पर मेहरबान जो हैं.
पलक तिवारी को मिला बड़ा मौका
सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से शहनाज गिल को डेब्यू करा रहे हैं. इसके अवाला पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल, टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, साउथ एक्टर वेंकटेश-जगपति बाबू, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, डांसर राघव जुयाल को बड़ा मौका दे रहे हैं. अब सलमान खान ने एक और नए चेहरे को फिल्म में कास्ट किया है. खबरें हैं कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक फिल्म कभी ईद कभी दीवाली ज्वॉइन करने वाली नई एक्ट्रेस हैं.
महिमा चौधरी ने कैंसर ट्रीटमेंट में गंवाए बाल, फिर किया शूट, सामने आई तस्वीर
जस्सी गिल के अपोजिट दिखेंगी पलक
जी हां, आपने सही सुना. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने पलक तिवारी को अपनी फिल्म के लिए चुना है. वो फिल्म में जस्सी गिल के साथ दिखेंगी. दोनों का साथ में शानदार ट्रैक होने वाला है. पलक ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर ली है. इन खबरों पर अभी पलक का कोई रिएक्शन नहीं आया है. दिन पर दिन सलमान खान की ये फिल्म ग्रैंड बनती जा रही है. मल्टीस्टारर फिल्म में साउथ, पंजाब से लेकर हिंदी एक्टर्स काम कर रहे हैं. चर्चा है कि सलमान खान की ये मूवी पैन इंडिया होगी.
नोट पर क्यों होती है Quaid E Azam की फोटो, माहिरा खान की फिल्म ने दिया जवाब, ट्रेलर रिलीज
सलमान ने की थी पलक की तारीफ
पलक तिवारी को लेकर अगर ये खबर सही है तो ये उनके लिए बड़ी बात है. पलक बिग बॉस 15 में नजर आई थीं जहां सलमान ने पलक को मेहनती बताते हुए उनकी तारीफ की थी. पलक ने सलमान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. पलक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनका गाना बिजली जबरदस्त हिट रहा था. सलमान का साथ पाकर अब पलक करियर में क्या बुलंदियां छूती हैं, ये देखना मजेदार होने वाला है.