अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने जैसे दर्शकों पर कोई जादू सा कर दिया है. ऐसा लग रहा है जैसे बड़े पर्दे पर ये फिल्म देख डालना ऑडियंस के लिए कोई मिशन सा बन गया है. शुक्रवार को रिलीज हुई 'सैयारा' के लिए ऐसा क्रेज है कि हफ्ते के कामकाजी दिन होने के बावजूद कई थिएटर्स में शाम के शोज हाउसफुल चल रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान बन चुकी है.
पहले दिन से ही धुआंधार कमाई कर रही 'सैयारा' ने शानदार वीकेंड के बाद, सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी रखी. शुक्रवार से ज्यादा कलेक्शन फिल्म ने सोमवार को किया और अब सामने आया है कि मंगलवार को 'सैयारा' की कमाई और भी ज्यादा हुई है.
मंगलवार को कैसा रहा 'सैयारा' का कलेक्शन?
पांचवें दिन 'सैयारा' के शोज सुबह से ही, सोमवार से भी ज्यादा ऑक्यूपेंसी के साथ चलते नजर आए. मंगलवार को पीवीआर-आईनॉक्स के 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर का फायदा भी फिल्म को खूब मला और सस्ते टिकट की वजह से थिएटर्स में भीड़ बढ़ती दिखी.
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि मंगलवार को 'सैयारा' ने 25-26 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. चूंकि ये फिल्म सिंगल-स्क्रीन और कस्बाई इलाकों में भी दमदार बिजनेस कर रही है, तो अनुमानों के मुकाबले फाइनल आंकड़ा थोड़ा और ज्यादा भी हो सकता है. इसलिए फाइनल आंकड़ों में मंगलवार को 'सैयारा' की कमाई 27 करोड़ तक भी पहुंची नजर आ सकती है.
'सैयारा' के मंगलवार का कलेक्शन क्यों है खास?
मंगलवार, कामकाजी हफ्ते के बीच का दिन होता है और इस दिन थिएटर्स में ऑडियंस कम होने का अनुमान रहता है. मगर 'सैयारा' का क्रेज ऐसा है कि इसने अपने शुक्रवार और सोमवार के कलेक्शन से ज्यादा कमाई, मंगलवार को कर डाली.
2025 में अबतक बॉलीवुड के लिए मंगलवार के दिन सबसे बड़ा कलेक्शन, 25.75 करोड़ रुपये विक्की कौशल की 'छावा' से आया है. अब 'सैयारा' की मंगलवार की कमाई का फाइनल आंकड़ा इससे ज्यादा होने की पूरी संभावना है.
अगर मंगलवार का कलेक्शन 25 करोड़ भी मान लिया जाए तो 'सैयारा' अबतक 5 दिन में लगभग 134 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस कलेक्शन के साथ ये अभी से साल की पांचवीं सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. सिर्फ 5 दिनों की कमाई से 'सैयारा' ने इस साल की कई कामयाब बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जैसे- केसरी चैप्टर 2, जाट और भूल चूक माफ.
मंगलवार की जोरदार कमाई के बाद बुधवार को भी 'सैयारा' के लिइ दमदार बुकिंग नजर आ रही है. पहले दिन 22 करोड़ कमाकर शुरुआत करने वाली इस फिल्म का डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक इससे नीचे नहीं गया है. इस ट्रेंड से अनुमान लगाया जा सकता है कि 'सैयारा' पहले हफ्ते में ही 165-170 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस से समेट सकती है और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 300 करोड़ से काफी आगे जाने वाला है.