scorecardresearch
 

'सैयारा' सिर्फ 6 दिन में पहुंची 150 करोड़ पार, साल की टॉप 3 फिल्मों में आने को तैयार

बुधवार को 'सैयारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सबकी नजर लगी थी क्योंकि कलेक्शन डाउन होने की उम्मीद इसी दिन से थी. लेकिन बुधवार का कलेक्शन बता रहा है कि ये फिल्म थिएटर्स में लंबे समय तक टिकने वाली है.

Advertisement
X
'सैयारा' 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 150 करोड़ पार (Photo: Instagram/yrf)
'सैयारा' 6 दिन में बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 150 करोड़ पार (Photo: Instagram/yrf)

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' थिएटर्स में सुनामी बनी हुई है. डेब्यू कर रहे यंग एक्टर्स की ये फिल्म ऐसी लव स्टोरी लेकर आई है कि दर्शक इसके दीवाने हुए जा रहे हैं. 'सैयारा' के क्रेज का कमाल ये है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नित नए रिकॉर्ड्स बना रही है. 

पहले वीकेंड में ही 'सैयारा' ने साल की कई बड़ी फिल्मों से बेहतर ओपनिंग दर्ज की थी. मगर सोमवार से शुरू हुए कामकाजी हफ्ते में ये फिल्म जो कमाल कर रही है, वो बता रहा है कि जनता में इसका क्रेज अलग ही लेवल पर है. 'सैयारा' ने ओपनिंग डे से ज्यादा कलेक्शन सोमवार के दिन किया था और उससे भी ज्यादा कमाई मंगलवार को. बुधवार को भी इस फिल्म ने बहुत सॉलिड कलेक्शन दर्ज किया है. 

छठे दिन कैसी रही 'सैयारा' की कमाई?
शुक्रवार को 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन, आगे के दिनों में उसकी कमाई का पैमाना बनता है. और इस पैमाने पर 'सैयारा' का क्रेज अद्भुत नजर आ रहा है. 

वीकेंड में 84 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करके आ रही इस फिल्म ने सोमवार को 24 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया. मंगलवार को एक और बड़ा सरप्राइज देते हुए 'सैयारा' ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर जंप लिया और कलेक्शन 25 करोड़ तक जा पहुंचा. ये कमाल मंगलवार को नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आईनॉक्स के 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर की वजह से हुआ, जिसमें टिकट के रेट कम हो जाते हैं. इसलिए बुधवार को 'सैयारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सबकी नजर लगी थी क्योंकि कलेक्शन डाउन होने की उम्मीद इसी दिन से थी. 

Advertisement

अब ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि बुधवार को 'सैयारा' ने दिखा दिया है कि ये अभी थिएटर्स में लंबे समय तक टिकने वाली है. फिल्म ने छठे दिन करीब 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो लगभग ओपनिंग डे कलेक्शन के बराबर है. 

साल की टॉप फिल्मों में कहां पर है 'सैयारा'?
2025 में सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म विक्की कौशल की 'छावा' है. जिसका कलेक्शन 600 करोड़ रुपये से ज्यादा था. इसके बाद दूसरे नंबर पर 'रेड 2' (178 करोड़) और 'हाउसफुल 5' (160 करोड़) आती हैं. 

'सैयारा' ने अब 6 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और टोटल नेट कलेक्शन लगभग 155 करोड़ रुपये हो चुका है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन कितना भी कम होगा तब भी कम से कम 15 करोड़ तक तो रहेगा ही. यानी एक हफ्ते में 'सैयारा' का नेट कलेक्शन बड़े आराम से 170 करोड़ तक पहुंचने वाला है और एक हफ्ते की कमाई से ही 'सैयारा' इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement