scorecardresearch
 

क्या करीना कपूर को सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के लिए कहते हैं सैफ अली खान? एक्टर ने बताया

इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान अक्सर अपने वर्कआउट सेशन से लेकर फैमिली ट्रिप, घर की पार्टियों और प्रोजेक्ट्स से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. करीना की सोशल मीडिया प्रेजेंस के बारे में सैफ ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत की.

Advertisement
X
सैफ अली खान, करीना कपूर खान
सैफ अली खान, करीना कपूर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैफ करते हैं करीना को मना?
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं करीना
  • सैफ को है इस चीज की लत

करीना कपूर खान फिल्मी पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं. करीना ने 2020 में अपना इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था, जिसपर वह शिद्दत से पोस्ट शेयर करती हैं. वहीं करीना के पति सैफ अली खान सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. अब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया है कि क्या वह कभी करीना को सोशल मीडिया को ब्रेक देने के लिए कहते हैं?

इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान अक्सर अपने वर्कआउट सेशन से लेकर फैमिली ट्रिप, घर की पार्टियों और प्रोजेक्ट्स से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. करीना की सोशल मीडिया प्रेजेंस के बारे में सैफ ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत की.

करीना को कभी कहा ब्रेक लो?

सैफ अली खान से पूछा गया कि क्या वह कभी करीना को सोशल मीडिया को ब्रेक देने को कहते हैं? इस पर सैफ ने कहा कि वह ऐसा  क्यों, एक हेल्दी शादी का सीक्रेट यह नहीं है. आप दूसरे को क्या करना है और क्या नहीं करना नहीं बता सकते. सैफ ने कहा, 'नहीं, नहीं, यह एक हेल्दी शादी का सीक्रेट नहीं है. आप एक दूसरे को वो करने देते हैं जो उन्हें करना है. वह बढ़िया है. वह मल्टी-टास्कर हैं. वह एक महिला हैं, तो यह कर सकती हैं. आपको कभी भी ऐसा नहीं लगता कि वह पूरा टाइम यही काम कर रही हैं.'

Advertisement

फ्रॉड केस में केरल पुलिस ने जब्त की 'करीना कपूर' की लग्जरी कार, जानें क्या है मामला

फोन के आदी हैं सैफ

वहीं अपने बारे में सैफ अली खान ने बताया कि उन्हें फोन इस्तेमाल करने की आदत जल्दी से पड़ जाती है. उन्होंने, 'मैं फोन का आदी बहुत आसानी से हो जाता हूं. मुझे याद है कि एक बार मैं चलती कार में फोन का इस्तेमाल कर रहा था. इसकी वजह से मुझे तेज सिरदर्द हो गया और चक्कर आने लगे, लेकिन फिर भी मैं फोन नहीं छोड़ पा रहा था. अब करीना और तैमूर मुझसे करते हैं - फोन पर चिपके मत रहो. यह असल में मैं हूं, बिना सोशल मीडिया पर आए, मुझे स्क्रीन की लत लग गई है. लेकिन नहीं, मैं करीना से कभी ऐसा नहीं कहता, वह जो करती है वह बहुत अच्छा है.'

मालूम हो कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी 2012 में हुई थी. दोनों दो बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के मां-बाप हैं. करीना और सैफ फैंस के लिए कपल गोल्स हैं. दोनों हमेशा से एक दूसरे को सपोर्ट करते आए हैं और अच्छी शादी और रिश्ते की मिसाल बने हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement