scorecardresearch
 

सबा अली खान ने भतीजे जेह के साथ शेयर की तस्वीरें, दोनों के बीच हुई क्यूट बातचीत

सबा अक्सर सारा अली खान और तैमूर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने करीना कपूर और सैफ के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह की कुछ क्यूट तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. इस फोटो कोलाज में सबा अली खान ने बताया है कि उन्होंने नन्हें जेह से आखिर क्या बात की. 

Advertisement
X
बुआ सबा अली खान के साथ करीना कपूर के छोटे बेटे जेह
बुआ सबा अली खान के साथ करीना कपूर के छोटे बेटे जेह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा अली खान ने शेयर की फोटो
  • सबा और जेह की क्यूट बातचीत
  • घर के बच्चों से है सबा को प्यार

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान लाइमलाइट से भले ही दूर रहती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सबा अपने परिवार के सदस्यों के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वह अपने भाई सैफ अली खान के सभी बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. सबा अली खान के पोस्ट्स से भी यह बात जाहिर हुई है. 

सबा ने शेयर की जेह संग फोटो

सबा अक्सर सारा अली खान और तैमूर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने करीना कपूर और सैफ के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह की कुछ क्यूट तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. इस फोटो कोलाज में सबा अली खान ने बताया है कि उन्होंने नन्हें जेह से आखिर क्या बात की. 

बुआ-भतीजे के बीच हुई क्यूट बातचीत

फोटो में सबा अली खान, जेह को अपनी गोद में लेकर खड़ी हैं. जेह उनके इयररिंग को खींच रहे हैं. ऐसे में सबा जेह को अपना इयररिंग दे देती हैं. लेकिन उन्हें संभलने को भी कहती हैं. फिर जेह कहीं और देखने लगते हैं. इस फोटो में सबा ने दोनों की बातचीत को भी लिखा है. यह बातचीत कुछ इस तरह है. 

गार्ड ने मारा सैल्यूट, करीना कपूर खान ने किया इग्नोर, यूजर्स बोले- किस बात का घमंड?

Advertisement

जेह - मुझे ये इयररिंग चाहिए!

सबा - जान आपको चोट लग जाएगी.

जेह - मैं इसे रख रहा हूं.

सबा - ध्यान से...कहीं चोट ना लग जाए.

जेह - अम्मा बुआजान मुझे अपना इयररिंग तोड़ने नहीं दे रही हैं. 

सबा - (मेरे एक्सप्रेशन ही बता रहे हैं) मैं हार मानती हूं.

बता दें कि इससे पहले सबा अली खान ने भांजी इनाया नाओमी खेमू की बर्थडे पार्टी की फोटोज को शेयर किया था. साथ ही तैमूर के साथ भी उन्होंने एक फोटो शेयर की थी. सबा अली खान, सैफ और सोहा अली खान की मंझली बहन हैं. वह अपने परिवार के उन लोगों में से हैं, जिन्हें लाइमलाइट में कोई दिलचस्पी नहीं. सबा अली खान पेशे से डिजाइनर हैं और अपने परिवार के बेहद करीब हैं. 

 

Advertisement
Advertisement