एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR में एक्टर राम चरण ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी को वाह कहने पर मजबूर कर दिया. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने एक साथ पर्दे पर ऐसा धमाल मचाया, जिसकी दुनिया दीवानी हो रही है. फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह तेज रफ्तार से बढ़ रही है.
RRR की सक्सेस पार्टी में नंगे पैर पहुंचे राम चरण
एस.एस राजामौली की इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये कमाकर एक नया रिकॉर्ड सेट किया है. इस खास मौके पर मुंबई में फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें इंड्स्ट्री के कई स्टार्स ने शिरकत करके समा बांधा. लेकिन RRR की सक्सेस पार्टी में राम चरण ने अपनी खास एंट्री से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल, राम चरण सक्सेस पार्टी में नंगे पांव ही आए.
सोशल मीडिया पर वायरल एक्टर के वीडियो में आप देख सकते हैं कि राम चरण ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं. लेकिन पैरों में उन्होंने ना कोई जूता पहना और ना चप्पल. वे नंगे पांव ही हैं. RRR की सक्सेस पार्टी में राम चरण को नंगे पांव देखकर फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है.
Dasvi Film Review: फेल हुई 'दसवीं', कमजोर कहानी ने Abhishek-Nimrat की अच्छी एक्टिंग को डुबोया
क्यों इन नंगे पांव नजर आ रहे हैं राम चरण?
राम चरण के नंगे पैर रहने की वजह खास है. दरअसल, एक्टर ने अयप्पा दीक्षा (Ayyappa Deeksha) ली है. ये एक रिवाज है, जिसका केरल के सबरीमाला मंदिर में जाने से पहले एक भक्त को पालन करना होता है. सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने से पहले भक्त को 41-48 दिन तक व्रत रखना होता है और कई दूसरे नियमों का भी पालन करना होता है. हर इंसान के लिए व्रत का टाइम अलग हो सकता है.
राम चरण हर साल इस प्रथा को फॉलो करते हैं. राम चरण जल्द ही केरल में सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. इसलिए वो इन दिनों सिर्फ ब्लैक आउटफिट्स में नंगे पैर नजर आ रहे हैं. राम चरण और उनके पिता बीते कई सालों से सबरीमाला के दर्शन करने जाते हैं.