अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के चर्चे लंबे वक्त से हो रहे थे. इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपक डोबरियाल, मृणाल ठाकुर, रवि किशन समेत पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने काम किया है. फिल्म देखने जाने वालों के लिए पिक्चर में एक सरप्राइज भी है. 'सन ऑफ सरदार 2' में 'सिंघम' डायरेक्टर रोहित शेट्टी का भी कैमियो है. रोहित के इस फिल्म में होने का कारण बहुत बड़ा है.
इस आर्टिकल में आगे स्पॉइलर है. अपने रिस्क पर आगे बढ़ें.
'सन ऑफ सरदार 2' के अंत में डायरेक्टर रोहित शेट्टी नजर आते हैं. उनका कैमियो बेहद स्पेशल है और इसका कनेक्शन गोलमाल फ्रेंचाइजी से है. पिक्चर के अंत में रोहित, अजय देवगन के किरदार जस्सी के इंग्लैंड में पड़ोसी निकलते हैं. दोनों के बीच बात होती है, जिसमें जस्सी, रोहित से पूछता है- तू यहां कैसे? इसपर रोहित शेट्टी कहते हैं- बस यार, गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं. रोहित शेट्टी की इतनी-सी बात ही गोलमाल फ्रेंचाइजी के फैंस को एक्साइटेड करने के लिए काफी है.
एक साथ 12 फिल्में कर चुके हैं रोहित-अजय
कुछ वक्त पहले अजय देवगन, कॉमेडियन कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. तब उन्होंने खुद बताया था कि जल्द उनकी फिल्म 'गोलमाल 5' आने वाली है. अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी खुद इस बात का ऐलान कर दिया है. ये फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.
गोलमाल फ्रेंचाइजी की शुरुआत अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने मिलकर की थी. साल 2006 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म रिलीज हुई थी. अभी तक दोनों मिलकर गोलमाल के तीन और पार्ट्स ला चुके हैं. रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी भी हिट है. वो बॉलीवुड के सबसे सफल और फेमस एक्टर - डायरेक्टर डुओ हैं. दोनों ने गोलमाल फ्रेंचाइजी के अलावा फिल्म 'जमीन', 'बोल बच्चन', 'सिंघम' फ्रैंचाइजी, 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' समेत कुल 12 फिल्मों में काम किया है. 'गोलमाल 5', अजय और रोहित की साथ में 13वीं फिल्म होगी. देखना होगा कि इस बार ये जोड़ी क्या कमाल करती है.