साउथ एक्टर थवासी का वीडियो सोशल मीडिया पर जबसे वायरल हुआ है लोग उनकी मदद को आगे आ रहे हैं. थवासी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपनी व्यथा बताई थी कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं और उनके पास इलाज कराने के पैसे भी नहीं हैं. इसके बाद से ही कई सारे स्टार्स थवासी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. विजय सेतुपति और एक्टर-प्रोड्यूसर शिवकार्तिकेयन के बाद अब कॉमेडियन रोबो शंकर भी एक्टर की मदद को आगे आए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडिन रोबो शंकर ने हाल ही में थवासी से अस्पताल में मुलाकात की और उनकी सहायता भी की. रोबो ने भी थवासी को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया है जिसकी उन्हें इस वक्त बहुत ज्यादा जरूरत भी है. इससे पहले विजय सेतुपति ने फाइनेंशियल एड के तौर पर थवासी को 10 लाख रुपए की मदद की थी. जैसे-जैसे थवासी का वीडियो वायरल हो रहा है स्टार्स का दिल पिघल रहा है और वे एक्टर की मदद को आगे आ रहे हैं. एक्टर-प्रोड्यूसर शिवकार्तिकेयन ने थवासी की मदद की है.
30 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय
बता दें कि थवासी ने दिए गए इंटरव्यू में अपना हाल बयां करते हुए कहा था कि- ''मैंने साल 1993 में आई फिल्म Kizhakku Cheemayile से लेकर रजनीकांत की फिल्म Annaatthe तक में काम किया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसी बिमारी का शिकार हो जाऊंगा.'' बता दें कि थवासी पिछले 30 सालों से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि रजनीतांत भी अपने को-स्टार की मदद के लिए आगे आए हैं.
और पढ़ें