
Rishi Kapoor Birth Anniversary: ऋषि कपूर बॉलीवुड के उन दिग्गज और चॉर्मिंग एक्टर्स में थे, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी. ऋषि कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकपन के लिये जाने जाते थे. वो लाइव इंटरव्यू में हों या सोशल मीडिया पर हमेशा दिल से बोलते दिखते थे. ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी वाइफ एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर एक मनमोहक फोटो शेयर की है.
नीतू कपूर ने शेयर किया पोस्ट
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे . वो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लोगों से जुड़े रहते थे. वहीं अब उनकी बर्थ एनवर्सी पर नीतू कपूर ने एक अनसीन तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में नीतू कपूर और ऋषि कपूर बेहद चिल मूड में नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों ही कैजुअल लुक में दिख रहे हैं.

कैजुअल आउटफिट के साथ ऋषि कपूर ने ओवर साइज पिंक कलर का चश्मा लगाया हुआ है और अपनी वाइफ के साथ ब्लैक कलर में ट्विन कर रहे हैं. ये तस्वीर किसी सेलेब्रेशन की लग रही है और दोनों के चेहरों पर बहुत प्यारी हंसी भी है. हंसती-मुस्कुराती ये तस्वीर बता रही है कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर को साथ में वक्त बिताना बेहद पसंद था. ऋषि कपूर संग फोटो शेयर करते हुए नीतू कपूर ने 'हैप्पी बर्थडे' लिखा है. अपनी पोस्ट के कैप्शन के साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी लगाया.
फैंस हुए इमोशनल
नीतू कपूर की पोस्ट पर सोनी राजदान, डब्बू रतनानी और करण कुंद्रा समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. इसके अलावा फैंस भी ऋषि कपूर के लिये बेहद इमोशनल दिख रहे हैं. नीतू कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में शुमार थी. फैंस हमेशा ही इन्हें साथ देखना पसंद करते थे. 30 अप्रैल साल 2020 को ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
ऋषि कपूर भले ही हमारे आस-पास नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. हैप्पी बर्थडे ऋषि जी.