scorecardresearch
 

बॉलीवुड में आईं रिद्धि डोगरा, हुआ पछतावा? बोलीं- यहां अपनी आत्मा बेचने के करीब...

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कहा कि बॉलीवुड में काम करना मुश्किल है. उनकी सोच फिल्मी दुनिया के लिए काफी अलग थी जो आज भी नहीं बदली है. वो बाकी लोगों की तरह बनावटी नहीं हैं. उन्हें फिल्मों से पहले टीवी और ओटीटी में काम करना अच्छा लग रहा था.

Advertisement
X
रिद्धि डोगरा
रिद्धि डोगरा

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा इन दिनों टेलीविजन के बाद फिल्मों में अपना नाम बना रही हैं. वो लगातार अपने टैलेंट के दम पर कई फिल्मों में नजर आ रही हैं. रिद्धि शाहरुख खान की 'जवान' और सलमान खान की 'टाइगर 3' में नजर आई हैं. मगर उनकी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं. अब रिद्धि ने अपने फिल्मी करियर पर खुलकर बात की है. 

फिल्में नहीं करना चाहती थीं रिद्धि

रिद्धि ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अपनी फिल्मी जर्नी पर बात की है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में काम करना मुश्किल है. उनकी सोच फिल्मी दुनिया के लिए काफी अलग थी जो आज भी नहीं बदली है. रिद्धि का कहना है कि वो फिल्मी पार्टीज में जाकर एक गॉडफादर ढूंढने वाली चीजें नहीं कर सकतीं. एक्ट्रेस ने कहा, 'अब जब मैं फिल्में कर रही हूं, तो मैं वही देख पा रही हूं जिसकी वजह से मैं इससे दूर रही.'

'यहां मुश्किल है. आपको किसी ग्रुप या किसी चीज का हिस्सा होने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो एक्टर्स पर दांव है वो इतना बड़ा है कि ब्रैंडिंग, इमेजिंग और सबकी सोच एक अलग लेवल पर है. ये जानने के बाद फिर मैं सोचती हूं कि क्या मुझे वो फेम चाहिए या नहीं. हमारे सबसे पसंदीदा एक्टर्स को वो फेम फैंस से मिला है. अगर मुझे भी वही फेम ऑडियंस देगी, तो मैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगी. लेकिन क्या मैं इसे बनाने या इससे हेरफेर करने जा रही हूं? नहीं.'

Advertisement

ओटीटी और टीवी करने में खुश थीं रिद्धि

रिद्धि ने आगे कहा कि वो बाकी लोगों की तरह बनावटी नहीं हैं. उन्हें फिल्मों से पहले टीवी और ओटीटी में काम करना अच्छा लग रहा था. मगर अब फिल्मों में आने के बाद वो सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं. उन्हें फेम पाने का कोई शौक नहीं. रिद्धि ने कहा, 'मैं कभी भी इसके लिए तैयार नहीं थी कि मुझे कोई गॉडफादर ढूंढना चाहिए या इनकी पार्टीज में जाना चाहिए. मैं वो नहीं कर सकती. मैं टीवी के बाद ओटीटी पर काम करने में खुश थी. कहीं ना कहीं अपनी जर्नी के दौरान मुझे समझ आया कि सेट पर जाकर आपना काम एन्जॉय करना, फेम और ग्लोरी को फिक्स करने से कई ज्यादा जरूरी है. जिसमें से काफी कुछ तो फेक और बनावटी होता है.'

रिद्धि ने अपना बॉलीवुड एक्सपीरियंस बताते हुए कहा, 'फिल्मी दुनिया में आपने अपने वैल्यूज को दांव पर लगा दिया है. आप सचमुच अपनी आत्मा को बेचने के करीब पहुंच जाते हैं. छोटे शब्दों में कहें तो आपको अपने प्रिंसिपल्स को छोड़ना और उनके साथ समझौता करना पड़ता है. जब आप झूठ की परवाह नहीं करते, तब ये बहुत डरावना हो जाता है.' बता दें, रिद्धि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बैन हुई फिल्म 'अबीर गुलाल' का हिस्सा थीं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत सरकार ने उनकी फिल्म पर बैन लगाया था. फिल्म में वाणी कपूर लीड एक्ट्रेस के तौर पर शामिल थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement