आज से दो साल पहले 14 जून को बॉलीवुड के एक चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. उनकी मौत ने लोगों को तो हैरान किया ही साथ ही सुशांत से जुड़े कुछ अहम लोग शक के घेरे में भी आए. इनमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल था. जांच-पड़ताल के बाद सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में रिया जेल गईं और अब वे जमानत पर बाहर हैं. आज सुशांत की पुण्यतिथि पर रिया ने उनके साथ अपनी यादों के पन्नों को दोबारा ताजा किया है.
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें साझा की हैं. इनमें सुशांत और रिया के खुशहाल पलों को देख उनके बीच की बॉन्डिंग का अंदाजा लगा सकते हैं. सुशांत का मुस्कुराता चेहरा, उनकी शरारत और रिया की चुलबुली हरकतें. ये सभी दोनों के प्यार की कहानी को बयां करती है. इन फोटोज के साथ रिया ने लिखा- 'तुम्हें हर दिन मिस करती हूं...' रिया के इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस ने भी उन्हें याद किया है, वहीं कुछ ने रिया को हिम्मत रखने को कहा है.
क्यों Shilpa Shetty को 'निकम्मा' कहती थीं उनकी मां? बोलीं- ...शर्म की बात
जेल की हवा खा चुकी हैं रिया चक्रवर्ती
सुशांत की मौत के बाद रिया सदमे में थीं. उन्होंने कई इंटरव्यूज में सुशांत के साथ अपने गहरे रिश्ते पर बातें की थीं. लेकिन इस दौरान उनपर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप भी लगा. कार्रवाई हुई और रिया को जेल की हवा खानी पड़ी. सुशांत के फैंस ने रिया की जमकर आलोचना की थी और सुशांत को न्याय दिलाने की जबरदस्त मांग उठी थी. कुछ समय बाद रिया जमानत पर बाहर आईं और अब वे धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल लाइफ में आगे बढ़ रही हैं.
रिया चक्रवर्ती की पिछली फिल्म
रिया, इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म चेहरे में नजर आई थीं. कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया है, पर ऐसा नहीं था. लोगों ने ये तक कह दिया कि रिया का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी करना मुश्किल है. ये कयास कितना सटीक साबित होता है ये आने वाले समय में पता चलेगा. इस मुश्किल दौर में रिया को उनके दोस्तों का काफी साथ मिला. उन्हें शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की शादी की खुशियों में शामिल होते देखा गया था. अब रिया सोशल मीडिया पर भी अपनी सुलझती जिंदगी की तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं.