scorecardresearch
 

Alia Bhatt की जिंदगी हैं उनकी बड़ी बहन Shaheen Bhatt, बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

हाल ही में आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ दोस्त अनुष्का रंजन और आदित्य सील की वेडिंग में पहुंची थीं. शादी में दोनों बहनों ने जमकर मस्ती की और खुशियां बांटी. आलिया और शाहीन की ये फोटो अनुष्का की संगीत सेरेमनी की है. सिर्फ बर्थडे ही नहीं. आलिया भट्ट अकसर ही शाहीन के साथ फोटो पोस्ट करती हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट
आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया ने बहन की बर्थडे पर लिखा मैसेज
  • शाहीन के बिना नहीं है आलिया की दुनिया

आलिया भट्ट अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट से स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. एक बार को आलिया अपनी मां से दूर रह सकती हैं. पर उन्हें बहन से दूर रहना बिल्कुल मंजूर नहीं है. आज शाहीन भट्ट का बर्थडे है और इस खास दिन पर आलिया ने अपनी बहन के लिये एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. बर्थडे नोट के साथ उन्होंने शाहीन के साथ खूबसूरत सी फोटो भी शेयर की है, जिसमें में वो अपनी बहन को प्यार से KISS करती हुई दिख रही हैं. 

बहन के बर्थडे पर आलिया का पोस्ट

आलिया इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं, 'हैप्पी बर्थडे माय स्वीटी. मेरा हैप्पी प्लेस. मेरा सेफ प्लेस. मेरी मां. मेरी बेस्ट फ्रेंड. मेरी बच्ची.' आगे आलिया लिखती हैं कि शायद ही डिक्शनरी में ऐसा कोई शब्द होगा, जो ये बयां कर पाये कि उनकी जिंदगी में शाहीन कितनी मायने रखती हैं. आलिया ने लिखा, 'मैं आपके बिना किसी दुनिया और लाइफ को नहीं जानती. मैं आपके लिये दुनियभार की खुशियां मांगती हूं. जब भी मौसम खराब होगा. मैं छाता लेकर आपके लिये खड़ी रहूंगी.'

Happy Birthday Yami Gautam: IAS बनने का सपना देखने वाली 'फेयर एंड लवली' फेम यामी गौतम कैसे बनी एक्ट्रेस?

हाल ही में आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ दोस्त अनुष्का रंजन और आदित्य सील की वेडिंग में पहुंची थीं. शादी में दोनों बहनों ने जमकर मस्ती की और खुशियां बांटी. आलिया और शाहीन की ये फोटो अनुष्का की संगीत सेरेमनी की है. सिर्फ बर्थडे ही नहीं. आलिया भट्ट अकसर ही शाहीन के साथ फोटो पोस्ट करती हैं, जिसमें सिर्फ और सिर्फ बहन के लिये उनका प्यार झलकता है. 

Advertisement

Matrix Resurrections के नए वीडियो में Priyanka Chopra ने मारी आंख, फैंस हुए Excited

डिप्रेशन का शिकार हो गईं शाहीन
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में डिप्रेशन होना आम बात है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 साल की उम्र में शाहीन भट्ट भी डिप्रेशन का शिकार बन गईं थीं. जिससे उन्हें निकलनें में काफी वक्त लगा. शाहीन कई बार मीडिया में इसका जिक्र भी कर चुकी हैं. आलिया अपनी बहन को इतना प्यार करती हैं कि जब वो अपने नये घर में शिफ्ट हुईं, तो शाहीन को भी साथ लेकर गईं. 

इससे समझ सकते हैं कि दोनों बहनों के बीच कितना गहरा लगाव है. 

 

Advertisement
Advertisement