scorecardresearch
 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में Ranveer Singh को हुआ एक दशक, एक्टर करना चाहते हैं कुछ ऐसा जो कभी नहीं हुआ

रणवीर सिंह की हालिया फिल्म 83 रिलीज हुई थी. फिल्म में कपिल देव की भूमिका में नजर आए रणवीर की परफॉर्मेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कैरेक्टर डिटेलिंग में उनका कोई सानी नहीं. एक्टर के तौर पर रणवीर खुद को और एक्स्प्लोर करना चाहते हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडस्ट्री में रणवीर सिंह ने पूरे किए दस साल
  • कहा, अब तक सीख रहा हूं

रणवीर सिंह की ख्वाहिश है कि वे अपने किरदार को एक्स्प्लोर करें और आगे चलकर अपने सभी लिमिटेशन को तोड़ते हुए इंडिया के टॉप एक्टर का खिताब हासिल करें. रणवीर अपने इस सपने को पूरा करने में जी-जान से मेहनत कर रहे हैं. फिल्मों में भी उनकी मेहनत साफ नजर आती है. 

देश का टॉप एक्टर बनना चाहते हैं रणवीर

हर बार स्क्रीन पर कुछ नया करने की अपनी क्षमता के कारण रणवीर को अपनी जनरेशन का टॉप एक्टर माना जाता है. बैंड बाजा बारात में अपनी शुरुआत से लेकर लुटेरा और बाजीराव मस्तानी तक, पद्मावत से सिम्बा तक, गली बॉय से 83 तक, रणवीर ने पिछले 10 सालों में इंडियन सिनेमा के इतिहास में कई बड़ी परफॉर्मेंस दी हैं. अब रणवीर ने खुलासा किया कि वह कुछ नया करने की कोशिश करने वाले पहले इंसान बनना चाहते हैं और देश का टॉप एक्टर बनना चाहते हैं.

Lata Mangeshkar Health Updates: 17 दिन बाद भी ICU में लता मंगेशकर, सेहत में सुधार

 

जो पहले न किए गए हों, वैसा काम है करना

रणवीर ने कहा कि अभी मैं इस कला के प्रति जुनूनी हो रहा हूं. वे कहते हैं, मैं इसके साथ और ज्यादा करना चाहता हूं साथ ही इसके बारे में और अधिक जानना चाहता हूं. देखना चाहता हूं कि संभावनाएं क्या हैं. ऐसे काम करें जो पहले न किए गए हों. मुझे लगता है कि मैं कुछ ऐसा कर रहा हूं जो मैंने पहले नहीं किया होगा और इसलिए मैं वह हासिल करना चाहता हूं जो पहले नहीं किया गया है. यह इस कला की खोज का सफर लंबा है. मुझे कुछ ऐसा करने की कोशिश करने वाला पहला शख्स बनने दें, जिसे पहले नहीं आजमाया गया है, क्योंकि अब मैं उस प्रक्रिया से गहराई से जुड़ा हुआ हूं, जो सही मायने में असली रिवॉर्ड है. 

Advertisement

आदित्य नारायण से भारती सिंह तक, 2022 में इन सेलेब्स के घर गूंजेंगी किलकारियां, बनेंगे पेरेंट्स

तब मैं बहुत अंहकारी था 
सिनेमा में एक दशक पूरा करने के बाद रणवीर को ऐसा लगा कि उन्हें कला के बारे में कुछ नहीं पता है और उन्हें खुद को तलाशने की जरूरत है. वे कहते हैं, "मैं वास्तव में एक व्यक्ति और एक कलाकार के रूप में विकसित हुआ हूं. शुरू में मैं बहुत अहंकारी था. मुझे लगता था कि मैं यह सब जानता हूं और मैं विनर हूं. अब, समय के साथ मैंने अधिक काम करना शुरू किया साथ ही मिस्टर भंसाली जैसे आपको पुश करते हैं. इतना ही नहीं आपने अपने एक्टिंग की लिमिटेशन सोचकर जो रचनाएं बनाई हैं, वे उसे पूरी तरह नष्ट कर देंगे. अब एक्स्पीरियंस के साथ एहसास हुआ है कि एक्टिंग एक गहरा समंदर है जिसका कोई अंत नहीं है.आप खुद को दूसरे कैरेक्टर में कैसे बदल सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है.रणवीर आगे कहते हैं कि अब 10 साल हो गए हैं और मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कुछ नहीं जानता. अब मुझे लगता है कि मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं और काम करने की भूख जारी है. 

आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो रणवीर जयेशभाई जोरदार, शंकर की अपने ब्लॉकबस्टर अन्नियन की रीमेक, रोहित शेट्टी की सर्कस और करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement