बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर हमेशा से अपनी मां के काफी करीबी रहे हैं और कई सारे इंटरव्यूज में उनके संग अपने जुड़ाव के बारे में बातें करते रहते हैं. भले ही अर्जुन की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं मगर अर्जुन आज भी उन्हें बहुत मिस करते हैं. हाल ही में अर्जुन ने एक फोटो शेयर की है और अपनी मां को याद किया है.
अर्जुन को आई मां की याद
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें वे फॉर्मल्स में नजर आ रहे हैं. वे किसी बिल्डिंग की छत पर खड़े हैं और आसमान की ओर देखते पोज देते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ने अपनी मां मोना कपूर को भी याद कर रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- हमेशा मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मां मुझे ऊपर कहीं से देख रही है. #mymommybestest ❤️.
अर्जुन की इस पोस्ट पर फैंस और स्टार्स कमेंट कर रहे हैं. आईशा श्रॉफ ने अर्जुन की बात से एग्री करते हुए कहा- थाउजेंट पर्सेंट. इसके अलावा करण बूलानी और सिद्धांत कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने भी अर्जुन की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. बोनी कपूर और मोना कपूर ने साल 1983 में शादी की थी और साल 1996 में कपल का तलाक हो गया था. साल 2012 में अर्जुन कपूर की मां और बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर का निधन हो गया था. अर्जुन और अंशुला अपनी मां को बहुत मिस करते हैं.
एक विलन रिटर्न्स में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर पिछली बार ओटीटी पर रिलीज फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे. इसमें उनके साथ सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी शामिल थीं. एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे कुत्ते, एक विलन रिटर्न्स और द लेटी किलर में नजर आएंगे.