scorecardresearch
 

Ranveer Singh ने शेयर की शर्टलेस फोटो, फैंस के उड़े होश, सेलेब्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

आज रात से उनका क्विज शो 'द बिग पिक्चर' शुरू हो रहा है. रणवीर इस शो के होस्ट हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी एक नई सेल्फी शेयर की है, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. सेल्फी में रणवीर सिंह शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर ने शेयर की जबरदस्त सेल्फी
  • सेलेब्स ने किए मजेदार कमेंट
  • द बिग पिक्चर शो को करेंगे होस्ट

रणवीर सिंह अपना टेलीविजन डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आज रात से उनका क्विज शो 'द बिग पिक्चर' शुरू हो रहा है. रणवीर इस शो के होस्ट हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी एक नई सेल्फी शेयर की है, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. सेल्फी में रणवीर सिंह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. साथ ही वह पसीने से भीगे हुए हैं. 

रणवीर ने शेयर की जबरदस्त सेल्फी

तस्वीर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने अपने गेम शो के अंदाज में कैप्शन लिखा है. उन्होंने चार ऑप्शन देते हुए फैंस से पूछा कि उन्हें क्या लगता है रणवीर सिंह को पसीना क्यों आ रहा है. रणवीर ने कैप्शन में लिखा, ''रणवीर के पसीने क्यों छूट रहे हैं? (ए) वो अभी अभी स्टीम रूम से निकले हैं. (बी) उनका आज रात टेलीविजन डेब्यू है. (सी) उनकी जिस्मानी गर्मी ज्यादा है. (डी) वो हॉट योग का प्रयास कर रहे हैं.''

The Big Picture: 50 लाख के सवाल पर टूटा कंटेस्टेंट का हौसला, रणवीर सिंह ने बढ़ाई हिम्मत

सेलेब्स ने किए मजेदार कमेंट

रणवीर के इस पोस्ट को फैंस को पसंद कर ही रहे हैं, साथ ही सेलेब्स भी उनके मजे लेने में लगे हैं. एक्टर आर माधवन ने रणवीर सिंह की फोटो पर कमेंट किया, 'लेह, ''पोस्ट शावर सेल्फी'' का खिताब मुझसे कितनी बार छीनेगा भाई??' मनीष पॉल ने कमेंट किया, 'मैं नहीं खेल रहा.' सिद्धांत कपूर ने कमेंट किया, 'या फिर ऑप्शन ई, माइकल जैक्सन की तरह पूरी रात डांस किया है.' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कपिल देव पर चढ़ा रणवीर सिंह का रंग, क्रिकेट के मैदान पर दिखाया फैशन वाला टशन!

रणवीर सिंह अपने शो 'द बिग पिक्चर' को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनके शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. शो के लॉन्च पर एक्टर ने बताया था कि पत्नी दीपिका पादुकोण ने उन्हें अपने टीवी डेब्यू के लिए सलाह भी दी है. रणवीर के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी फिल्म 83, लंबे इंतजार के बाद इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement