
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो गए हैं. उनकी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात थी, जिसमें वह लीड रोल प्ले करते नजर आए थे. फिल्म में अनुष्का शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था और दोनों ने इस फिल्म में वेडिंग प्लानर्स का रोल निभाया था. बॉलीवुड में अपना एक दशक पूरा कर लेने पर रणवीर काफी इमोशनल होते नजर आए और उन्होंने एक थिएटर में जाकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.
हालांकि शायद इतना ही कर लेना रणवीर के लिए काफी नहीं था. इस खास मौके पर उन्होंने अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कस्टमाइज केक भी काटा जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. उनकी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की गई इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. रणवीर के इनीशियल लेटर आर की शेप में बनाया गया ये न्यूटेला केक काफी खास था जिस पर उनकी फिल्मों के पोस्टर भी लगाए गए.

दरअसल इस केक पर कई सारे चॉकलेट लगे हुए थे जिन पर रणवीर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पोस्टर लगाए गए थे. इन चॉकलेट्स पर गली बॉय, लुटेरा, जयेशभाई जोरदार और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के पोस्टर नजर आ रहे हैं. बता दें कि जयेशभाई जोरदार रणवीर की अपकमिंग फिल्म है जिसमें वह एक गुजराती लड़के की भूमिका निभाते नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का टीजर और ट्रेलर वीडियो अभी रिलीज नहीं किए गए हैं.

ट्रैक सूट पहने, सिर पर हैट लगाए और आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाए रणवीर इस केक को काटते हुए काफी कूल नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा- केक तो बनता है. बता दें कि रणवीर की आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी, 83 और तख्त भी शुमार हैं. 83 की रिलीज डेट का ऐलान किया जा चुका था जब देशभर में कोविड का असर बढ़ना शुरू हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी.
ये भी पढ़ें-